TRENDING TAGS :
BCCI में अब शास्त्री 'शास्त्र', भरत अरुण बने बॉलिंग तो बांगर बैटिंग कोच
मुंबई: बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) और सीओए (कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स) ने मंगलवार को भरत अरुण को टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर नियुक्त कर दिया है। रवि शास्त्री भी यह चाहते थे कि भरत अरुण को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए। वहीं, संजय बांगर बल्लेबाजी तो आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है।
भरत अरुण ने 1986 में गेंदबाज के तौर पर अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया। उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट और चार वनडे ही खेले हैं। 6 मैच में उनके नाम कुल 5 विकेट ही हैं। भरत अरुण अब श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की कमान संभालेंगे।
कोच रवि शास्त्री ने बताया कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान सलाहकार के तौर पर बोर्ड पर होंगे। मैंने दोनों तीन या चार दिन पहले ही बात की थी। वो भारत के लिए शानदार क्रिकेटर्स हैं और उनके अनुभव टीम के लिए अनमोल हैं। एक बार जब वो संबंधित अधिकारियों से बात कर लेंगे तो वो बोर्ड पर होंगे, इसलिए इसमें कोई समस्या नहीं है।"
इससे पहले गेंदबाजी कोच के लिए जहीर खान और सहायक बल्लेबाजी कोच के लिए राहुल द्रविड़ के नाम की सिफारिश की गई थी और कहा गया था कि कोच रवि शास्त्री से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। कोच और बीसीसीआई की चार सदस्यीय कमेटी से बातचीत के बाद जहीर खान और द्रविड़ का पत्ता कट गया।
यह भी पढ़ें...क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घर पर बदमाशों ने किया हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार