'विराट' दिल BCCI से मांगे मोर, बोले- सैलरी बाकी देशों से कम, ग्रेड-A क्रिकेटर्स को दें 5 करोड़

sujeetkumar
Published on: 4 April 2017 8:33 AM GMT
विराट दिल BCCI से मांगे मोर, बोले- सैलरी बाकी देशों से कम, ग्रेड-A क्रिकेटर्स को दें 5 करोड़
X

मुंबई: भारतीय क्रिकेटर्स का मानना है कि उनकी सैलरी दुनिया के अन्य खिलाड़ियों की सैलरी से कम है। इसी के चलते कुछ क्रिकेटर अपनी सैलरी को लेकर नाराज चल रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी सैलरी के मुद्दे पर बीसीसीआई से नाराज हैं। दोगुना सैलरी होने के बावजूद भी विराट कोहली नाखुश दिख रहे हैं और उन्होंने बीसीसीआई से 5 करोड़ रुपए सालाना सैलरी देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें...कुछ ऑस्ट्रेलियन अभी भी अच्छे दोस्त, बयान का गलत मतलब निकाला गया: विराट

दरअसल बीसीसीआई को साल 2016-17 में 509.13 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। बीसीसीआई को खिलाडियों द्वारा सैलरी बढ़ाने की मांग से झटका लगा है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई सीओए ने इस मांग को नहीं ठुकराया है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किसने कहा- क्रिकेटर्स की सैलरी दो कौड़ी की...

-भारतीय खिलाडियों की सैलरी वाले मुद्दे पर इससे पहले रवि शास्त्री ने कहा था कि भारत में क्रिकेटर्स की सैलरी दो कौड़ी की है।

-बीसीसीआई को क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई से कुछ सीखना चाहिए।

यह भी पढ़ें...पुणे: कभी सोचा नहीं था टीम इंडिया का कप्तान बनूंगा: विराट कोहली

आईपीएल के अंत तक आ सकता है फैसला

-सीओए के मुताबिक बीसीसीआई अधिकारियों को इस बात की जानकरी है।

-सीओए ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों को बुधवार (5 अप्रैल) को हैदराबाद में बुलाया है।

-जहां एक मीटिंग कर आगे का एजेंडा तय होगा।

यह भी पढ़ें...कुछ इस अंदाज में महिला दिवस पर विराट ने दिया अनुष्का को सम्मान, आ गई उनके चेहरे पर मुस्कान

-सीओए ने क्रिकेटर्स को आईपीएल 10 के खत्म होने तक रुकने को कहा है।

-सीओए चीफ विनोद राय के मुताबिक इस मुद्दे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।

आगे की स्लाइड में पढ़ें खिलाड़ियों ने क्यों की सैलरी बढ़ाने की मांग?...

-बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को जीतने के बाद विराट कोहली ने क्रिकेटर्स की सैलरी बढ़ाने की मांग की थी।

-कप्तान कोहली का कहना है कि भारतीय क्रिकेटरों को दूसरे देशों के खिलाड़ियों के मुकाबले कम सैलरी दी जाती है।

-कोहली के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर्स पैसे के मामले में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे नंबर पर आता है।

-इसके बाद कोहली ने टीम के सीनियर सदस्यों से बात की, जिसके बाद सीओए से मीटिंग की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें...VIRAL PHOTO: यह एक्टर बन गया है विराट कोहली का जबरा फैन, रख लिया है उनके जैसा हेयर कट

-हालांकि शुरुआत दौरन में सीओए इस मांग के सामने नहीं झुका, संकोच करता रहा।

-उनका मानना था कि नए कॉन्ट्रेक्ट में पैसे दोगुने कर दिए गए थे।

-ए ग्रेड के क्रिकेटर को दो करोड़ रुपए मिलते हैं, जिसमें विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं।

यह भी पढ़ें...पुणे टेस्ट मैच से पहले विराट ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रहे हम

-ग्रेड बी में रिटेनशिप के एक करोड़ और ग्रेड सी में 50 लाख रुपए मिलते हैं।

-जिसके बाद कोहली ने कहा कि वो और उनके साथी खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्हें उतने पैसे नहीं मिल रहे,जितना उन्हें मिलना चाहिए।

-उनकी मांग है कि ग्रेड ए के लिए पांच करोड़, ग्रेड बी के लिए तीन करोड़ और ग्रेड सी के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की सैलरी हो।

-स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और जो रूट जैसे क्रिकेटरों को उनके क्रिकेट बोर्ड ज्यादा सैलरी देते हैं।

आगे का स्लाइड में पढ़ें भारत और अन्य देश के खिलाडियों की सैलरी में क्या है अंतर ...

-कोहली के मुताबिक इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर 10 - 12 करोड़ रुपए कमाते हैं।

-जिसमें रिटेनशिप और मैच फीस शामिल है।

-भारत के टॉप क्रिकेटर्स की कमाई चार से पांच करोड़ रुपए हैं।

-इसमें भी रिटेनशिप और मैच फीस शामिल हैं।

-बीसीसीआई के मुताबिक कप्तान कोहली, उनकी टीम और कुंबले बोनस सैलरी के मुद्दे पर सामने आकार खड़े हुए है.

-जिन्होंने सीओए से कहा है कि दो कॉन्ट्रैक्ट बनाए जाएं।

यह भी पढ़ें...टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने Puma कंपनी के साथ की 100 करोड़ की डील

-एक टेस्ट के लिए और एक सीमित ओवर्स की क्रिकेट के लिए।

-दोनों फॉरमेट में ग्रेड ए क्रिकेटर को पांच करोड़ रुपए दिए जाएं।

-बीसीसीआई मुताबिक खिलाड़ीयों की इस मांग पर एक योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

आगे की स्लाइड में पढें वनडे और टेस्ट दोनों में ग्रेड ए क्रिकेटर्स को मिल सकते हैं 10 करोड़ रुपए...

-भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी जो अब सिर्फ वनडे मैच खेलते हैं।

-उनकी सैलरी पांच करोड़ रुपए हो सकती है।

-कोहली, रहाणे, अश्विन जैसे खिलाड़ी अगर दोनों फॉरमेट में फॉर्म और टीम में जगह बनाए रखते हैं, तो वह दस करोड़ रुपए कमा सकते हैं।

-इसी तरह अगर कोई टेस्ट के ग्रेड ए और वनडे के ग्रेड बी में है, तो उसे 7-9 करोड़ रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें...धोनी के कहा- टीम इंडिया की कप्तानी करना मजेदार था, विराट के तैयार होने का कर रहा था इंतजार

कोहली बन सकते हैं प्लेयर्स एसोसिएशन

-सूत्रों की माने तो कोहली प्लेयर्स एसोसिएशन भी बन सकते है।

-सुप्रीम कोर्ट ने एक बार कुंबले से खिलाड़ियों की एसोसिएशन बनाने को कहा था।

-ये ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की तर्ज पर होने की बात थी।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story