×

विश्व कप में बांग्लादेश के लिये चुनौती कठिन : मशरेफ

पिछले सप्ताह आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने से उत्साहित बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमियों ने विश्व कप में टीम से काफी उम्मीदें लगा रखी है।

Roshni Khan
Published on: 25 March 2023 10:35 AM IST
विश्व कप में बांग्लादेश के लिये चुनौती कठिन : मशरेफ
X

ढाका: बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चेताया है कि विश्व कप में सातवीं रैंकिंग वाली टीम की राह आसान नहीं होगी।

पिछले सप्ताह आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला जीतने से उत्साहित बांग्लादेशी क्रिकेटप्रेमियों ने विश्व कप में टीम से काफी उम्मीदें लगा रखी है।

ये भी देंखे:EVM और VVPAT के मिलान पर चुनाव आयोग का आया बड़ा फैसला

उसे पहले तीन मैचों में हालांकि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से खेलना है।

मशरेफ ने इंग्लैंड रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमारे लिये राह आसान नहीं है क्योंकि पहले तीन मैचों में काफी मजबूत टीमों से सामना है।’’

ये भी देंखे:जम्मू-कश्मीर: पुंछ सेक्टर में IED विस्फोट में एक जवान शहीद, आठ घायल

उन्होंने कहा ,‘‘ इन टीमों के खिलाफ सकारात्मक नतीजे लाना आसान नहीं होगा। पिछले पांच से सात साल में लोगों को उम्मीदें बंधी है कि हम जीतेंगे लेकिन विश्व कप एकदम अलग है। इंग्लैंड में काफी रन बन रहे हैं और हमें उस हिसाब से रणनीति बनानी होगी।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story