×

जरा हट के! बेहद हॉट और बोल्ड हैं इस क्रिकेटर की पत्नी

 यूं तो क्रिकेट स्टारों की पत्निया काफी खुबसूरत होती हैं, विराट कोहली, हरभजन सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा आदि खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में सुना या पढ़ा होगा। आपको बता दें कि गेल की पत्नी नताशा दिखने में तो किसी मॉडल से कम नहीं है।

Harsh Pandey
Published on: 17 Dec 2019 6:43 PM IST
जरा हट के! बेहद हॉट और बोल्ड हैं इस क्रिकेटर की पत्नी
X

नई दिल्ली: यूं तो क्रिकेट स्टारों की पत्निया काफी खुबसूरत होती हैं, विराट कोहली, हरभजन सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा आदि खिलाड़ियों की पत्नियों के बारे में सुना या पढ़ा होगा।

ये भी पढ़ें— दिल्ली अग्निकांड: मिलिए इस शख्स से, जिसने खुद घायल होकर बचाई कई जिंदगियां

क्या आप हरफतमौला व वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल की पत्नी को देखे हैं। आपको बता दें कि गेल की पत्नी नताशा दिखने में तो किसी मॉडल से कम नहीं है।

गेल की पत्नी नताशा हैं बेहद हॉट...

क्रिस गेल की पत्नी की ग्लैमरस और हॉट फोटो को देखकर तो हर किसी का दिन उन पर आ जाएगा। नताशा अक्सर ही अपनी इन हॉट फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती है।

ये भी पढ़ें—फिर गैंगरेप से दहला भारत! गर्लफ्रेंड को जलाया जिंदा, दोस्तों के साथ लूटी अस्मत

नताशा एक फैशन डिजाइनर हैं और क्रिस गेल अपनी पत्नी नताशा की खुबसूरती का जिक्र अक्सर ही किया करते हैं। गेल नताशा को प्यार से ताशा बुलाते हैं। गेल और नताशा की ब्लश नाम की एक बेटी है, जिसका जन्म 2016 में हुआ था।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story