TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

क्राइस्टचर्च: अंधाधुंंध फायरिंग की वजह से रद्द हुआ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच

हमले के वक्त बांग्लादेश की टीम मस्जिद में मौजूद थी। टीम के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखेते हुए प्राधिकारियों ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया है।

Roshni Khan
Published on: 15 March 2019 4:22 PM IST
क्राइस्टचर्च: अंधाधुंंध फायरिंग की वजह से रद्द हुआ तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच
X

क्राइस्टचर्च: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च मस्जिदों में गोलीबारी के होने की वजह से रद्द कर दिया गया। इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी देखें:चारा घोटालाः लालू की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब

हमले के वक्त बांग्लादेश की टीम मस्जिद में मौजूद थी। टीम के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन मौजूदा हालात को देखेते हुए प्राधिकारियों ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच रद्द कर दिया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, “जब हमला हुआ, तब टीम जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी। टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची। टीम को एक होटल में रखा गया है। होटल में किसी के अंदर जाने या किसी के होटल से बाहर जाने पर प्रतिबंध हैं।”

ओपनर तमीम इकबाल ने ट्वीट किया कि यह “डरावना अनुभव” था और हमलावर गोलीबारी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘पूरी टीम गोलीबारी से बच गई। यह डरावना अनुभव था और कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए।” न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस गोलीबारी को “न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक” बताया।

उन्होंने हमले की कड़ी निंदा करते हुए संवाददाताओं से कहा, “यह स्पष्ट है कि यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है”। अर्डर्न ने कहा, ‘‘यहां स्पष्ट रूप से जो हुआ, वह हिंसा की असाधारण करतूत है।’’

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्वीट में इस हमले से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और आगे जानकारी दी कि दोनों क्रिकेट बोर्डों ने मिलकर यह निर्णय लिया है कि क्रास्टचर्च टेस्ट को रद्द किया जाए।

ये भी देखें:फेयर सिलेक्शन के लिए इंटरव्यू लेने वाला रोबोट है तैयार ,मई में लॉन्चिंग

इस ट्वीट में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने साफ किया है कि इस हमले में दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं। ट्वीट में आगे लिखा गया, 'दोबारा बता दें कि दोनों टीमें और उनका सपॉर्ट स्टाफ सुरक्षित हैं।'



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story