TRENDING TAGS :
प्रदीप और मलिंगा की शानदार गेंदबाजी, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया
क्रिकेट विश्वकप 2019 के 7वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है। नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है।
कार्डिफ: क्रिकेट विश्वकप 2019 के 7वें मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 34 रनों से हरा दिया है। नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने वर्ल्ड कप 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है।
बारिश की वजह से खेल को बीच में रोकना पड़ा था और बारिश रुकने के बाद मैच को 41 ओवर का कर दिया गया था। डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक अफगानिस्तान को 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन ये टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई।
यह भी पढ़ें...यूपी में मायावती की चाल, इसलिए अखिलेश यादव को दिया झटका!
श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 4 और मलिंगा ने 3 विकेट लिए। परेरा और उडाना को 1-1 विकेट मिले। मैच की शुरूआत में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया।
इसके बाद श्रीलंका की टीम ने बल्ला थामा और 7वां ओवर खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए। अफगानिस्तान ने 7 ओवर की गेंदबाज़ी में ही सामने वाली टीम को 18 रन एक्स्ट्रा दे दिए थे।
यह भी पढ़ें...देश भर में मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति और PM मोदी ने दी बधाई
श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन बनाकर ढेर हो गई। लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान को जीत के लिए मिले 202 रन के लक्ष्य पर डकवर्थ लुइस का नियम लागू हुआ जो घटकर 187 रन रह गया। ऐसे में अफगानिस्तान को जीत के लिए 187 रन बनाने थे। लेकिन अफगानिस्तान की टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई।