×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोहली के लिए खास दिन: तोड़ सकते हैं सचिन का ये बड़ा रिकाॅर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन

जिन्‍होंने 323 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कुमार संगकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में यह कमाल किया है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Dec 2020 9:33 AM IST
कोहली के लिए खास दिन: तोड़ सकते हैं सचिन का ये बड़ा रिकाॅर्ड, चाहिए सिर्फ इतने रन
X
जिन्‍होंने 323 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कुमार संगकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में यह कमाल किया है।

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 22 हजार रन पूरा करके उन्होंने विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। अब तीसरे वनडे में विराट कोहली के सामने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर से वनडे के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर ध्यान रहेगा।

सचिन के रिकॉर्ड को अपने नाम

मात्र 23 रन बनाते ही विराट कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया ने गंवा दी है। तीसरे और आखिरी मुकाबले में बुधवार को विराट ब्रिगेड अपनी प्रतिष्ठा बचाने उतरेगी। भारतीय टीम को क्रमश: 66 और 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

यह पढ़ें...दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: थर्रा गया इंडिया गेट, तीव्रता रही इतनी…

सबसे तेज 12 हजार वनडे रन

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को 23 रन बना लेते हैं तो वह तेंदुलकर की तुलना में 58 मैच पहले इस उपलब्धि को हासिल कर लेंगे। फिलहाल तेंदुलकर सबसे तेज 12 हजार वनडे रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज हैं। इस लिस्ट में तेंदुलकर के बाद रिकी पोटिंग हैं, जिन्‍होंने 323 मैचों की 314 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. कुमार संगकारा ने 359 मैचों की 336 पारियों में, सनथ जयसूर्या ने 390 मैचों की 379 पारियों में और महेला जयवर्धने ने 426 मैचों की 399 पारियों में यह कमाल किया है।

virat kohli

वनडे करियर में 49 शतक

विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही है। विराट कोहली ने अब तक 250 वनडे मैचों की 241 पारियों में 59.29 के एवरेज से 11977 रन बनाए हैं। उन्होंने 43 शतक और 59 अर्धशतक जमाए हैं। सर्वाधिक शतक की बात करें, तो सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे आगे हैं, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे।

यह पढ़ें...मोदी के नामांकन में एकजुटता दिखाएगा NDA, नीतीश समेत सभी नेता रहेंगे मौजूद

32 साल के विराट सबसे कम पारियों (242) में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्हें अपने 12000 रन पूरे करने के लिए 300 पारियां लगी थीं। विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड पहले से ही है।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story