×

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: थर्रा गया इंडिया गेट, तीव्रता रही इतनी...

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। भूकंप का केंद्र गाजियाबाद बताया जा रहा है।

Shivani
Published on: 2 Dec 2020 9:12 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप: थर्रा गया इंडिया गेट, तीव्रता रही इतनी...
X

नई दिल्ली: साल 2020 महामारी और प्राकृतिक आपदाओं का साल रहा। एक ओर कोरोना का आतंक तो दूसरी और भूकंप की कंपन ने लोगों की दहशत को बढ़ा दिया। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों को महसूस किया गया। हालंकि रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता कम रही और किसी तरह के नुकसान की स्थिति नहीं बनी, लेकिन बार बार भूकंप के झटकों के आने से वैज्ञानिकों की चिंता जरूर बढ़ती जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में 2.7 तीव्रता का भूकंप

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह करीब 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.7 रही। भूकंप का केंद्र दिल्ली के सटे गाजियाबाद को बताया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के जान माल की क्षति की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ेंः लाशें लेकर लौटी बारात: आठ मौतों से मचा कोहराम, दर्दनाक चीखों से गूंजी यूपी

उत्तराखंड के हरिद्वार में 3.9 तीव्रता का भूकंप

बता दें कि बीते दिन उत्तराखंड में भी भूकंप आया था। यहां हरिद्वार जिले में मंगलवार को सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया गया कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। भूकंप की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने की है। हालाँकि इसके केंद्र के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। वहीं इसी तरह की जान माल के नुकसान की भी जानकारी नहीं मिली है।

earthquake

आ सकता है बड़ा भूकंप

गौरतलब है कि मात्र दिल्ली की बात करें तो जब से लॉकडाउन लगा यानी मार्च से अब तक दिल्ली में दस से ज्यादा बार भूकंप के झटकों को महसूस किया जा चुका है। इनका केंद्र एनसीआर के आसपास दर्ज किया गया। वहीं बारबार भूकंप आने से चिंता में आये वैज्ञानिको का दावा है कि भारत में बड़ा भूकंप आने की भी संभावना है, जिसकी तीव्रता 8 भी हो सकती है। हालांकि ये भूकंप कब और कहाँ आएगा, इसकी कोई पुष्टी नहीं की गयी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story