×

धोनी बनाने के नाम पर इस खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, अब टीम में कर रहा ये काम!

क्रिकेट की जब भी चर्चा होती है। इससे जुड़े विवाद खुद-ब खुद उभर आते है।  क्रिकेट में भी सबकुछ पारदर्शी है यह कहना गलत होगा। भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहते है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी कहा जा रहा है

suman
Published on: 6 May 2020 3:28 PM GMT
धोनी बनाने के नाम पर इस खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, अब टीम में कर रहा ये काम!
X

नई दिल्ली क्रिकेट की जब भी चर्चा होती है। इससे जुड़े विवाद खुद-ब खुद उभर आते है। क्रिकेट में भी सबकुछ पारदर्शी है यह कहना गलत होगा। भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कहते है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी कहा जा रहा है और टीम प्रबंधन को उन्हें लंबा समर्थन देने की जरूरत है। नेहरा ने पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के आकाशवाणी कार्यक्रम में कहा, 'टीम में कई सारे प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्हें लंबे समय तक समर्थन देना चाहिए।

यह पढ़ें...कांग्रेस का BJP पर गंभीर आरोप, कहा- गुजरात में इस वजह से फैला कोरोना

पंत को रखना होगा सही फैसला

वनडे में नंबर पांच और नंबर छह पर बल्लेबाजी की बात करते हैं, जिसे लेकर हम निश्चित नहीं हैं।' नेहरा के अनुसार, 'लोकेश राहुल पांचवें नंबर पर खेल रहे हैं और पंत, वह व्यक्ति जिसे हम धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर तैयार कर रहे हैं, वह पानी पिला रहे हैं। नेहरा ने कहा, 'मुझे पता है कि पंत ने अपने मौके गंवाए हैं, लेकिन तब भी उन्हें टीम में रखना होगा क्योंकि 22-23 साल की उम्र में ही उनमें उनकी क्षमता देख चुके हैं।

यह पढ़ें..Redmi के इस स्मार्टफोन ने मचाया धमाल, कंपनी ने बेचे 3 करोड़ मोबाइल

' बता दें कि प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण पंत पिछले एक साल से लोगों के निशाने पर हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की 0-2 की हार के दौरान चार पारियों में सिर्फ 60 रन ही बना सके जिससे ऋद्धिमान साहा पर उन्हें तरजीह देने के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है। पूर्व तेज गेंदबाज नेहरा ने कोहली की कप्तानी को लेकर अभी अपने विचार दि। उनका मानना है कि विराट की कप्तानी में अभी भी काम जारी है। नेहरा ने कहा, 'विराट कोहली को एक खिलाड़ी के तौर पर किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका ग्राफ सबकुछ दिखा देता है। 'खिलाड़ी के तौर पर विराट शानदार काम कर चुके हैं, लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के तौर पर उनका काम अभी भी जारी हैं मुझे लगता है कप्तान के तौर पर वो थोड़े जल्दबाजी में फैसला लेने वाले) हैं।'

suman

suman

Next Story