×

बिजली बिल देख भड़के हरभजन सिंह, ट्वीट कर पूछ डाला ऐसा सवाल

क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। और तत्कालिक चीजों पर अपने विचार रखते हैं। भज्जी ने इस बार मुंबई में अपने घर के बिजली बिल को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतना बिल। पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह।'

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 July 2020 3:07 PM GMT
बिजली बिल देख भड़के हरभजन सिंह, ट्वीट कर पूछ डाला ऐसा सवाल
X

मुंबई : क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। और तत्कालिक चीजों पर अपने विचार रखते हैं। भज्जी ने इस बार मुंबई में अपने घर के बिजली बिल को लेकर ट्विटर पर नाराजगी जाहिर की है। हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इतना बिल। पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह।'

यह पढ़ें...इस दिग्गज कपनी ने निजीकरण से पहले अपने कर्मचारियों को दिया VRS का ऑफर

बता दें कि हरभजन सिंह के मुताबिक मुंबई में उनके घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई है। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में लोगों के घरों में बिजली का बिल काफी बढ़कर आता है। हरभजन से पहले भी कई सिलेब्रिटीज ने अपने बिजली बिल को लेकर सोशल मीडिया पर बिजली वितरण कंपनियों पर निशाना साधा है।

बता दें कि हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है, जिससे आईपीएल 13 का रास्ता साफ हो गया है।

यह पढ़ें...गिनी जा रहीं लाशें: इतना भयानक हादसा, तस्वीर देख रो पड़ा देश

दरअसल टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर भज्जी के मुंबई वाले घर का बिजली बिल 33,900 रुपये का आया। जिससे भारतीय स्पिनर नाराज हो गये। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बिजली बिल को शेयर किया और लिखा, 'इतना बिल। पूरे मोहल्ले का लगा दिया क्या? नॉर्मल बिल से 7 गुणा ज्यादा??? वाह। '

कुछ दिनों से मुंबई में लोगों ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत की है। इसबार इसकी चपेट में हरभजन सिंह आ गये। उन्होंने बिजली वितरण कंपनियों पर निशाना साधते हुए अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिये जतायी। बता दें हरभजन सिंह ने टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने अब तक सन्यास की घोषणा नहीं की है भज्जी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं। वहीं 236 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाये. इसके साथ ही भज्जी ने 28 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाये। भज्जी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक भी जड़ें।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story