×

ENG vs IRE Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बरपाया आयरलैंड पर कहर, 10 साल बाद टेस्ट की एक पारी में लिए पांच विकेट...

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। लॉर्ड्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

Suryakant Soni
Published on: 2 Jun 2023 6:49 PM IST
ENG vs IRE Test: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बरपाया आयरलैंड पर कहर, 10 साल बाद टेस्ट की एक पारी में लिए पांच विकेट...
X
ENG vs IRE Test (Photo: Twitter)

ENG vs IRE Test: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार से एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। लॉर्ड्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही। इंग्लैंड के खिलाफ पूरी आयरिश टीम सिर्फ 172 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए इस पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच विकेट हासिल किए। इसके जवाब में इंग्लैंड की शानदार शुरुआत देखने को मिली। इंग्लैंड ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान 152 रन बना लिए।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने झटके 5 विकेट:

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में जेम्स एंडरसन की जगह टीम की गेंदबाज़ी आक्रमण का जिम्मा स्टुअर्ट ब्रॉड ने संभाला। ब्रॉड ने नई गेंद का पूरा फायदा उठाते आयरलैंड के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। ब्रॉड ने इस मैच में 17 ओवर में 51 रन देकर पांच सफलता हासिल की। ब्रॉड के आगे आयरलैंड के बल्लेबाज़ नतमस्तक हो गए। ब्रॉड के अलावा इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच की भी जबरदस्त गेंदबाज़ी देखने को मिली। जैक लीच ने 35 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।

10 साल बाद अपनी सरजमीं पर लिए पांच विकेट:

बता दें ब्रॉड पिछले कई सालों से अपनी सरजमीं पर टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट के लिए तरस गए थे। उन्होंने अंतिम बार 2013 में एक पारी में पांच विकेट लिए थे। उसके बाद अब 2023 में आयरलैंड के खिलाफ ब्रॉड ने यह कारनामा फिर दोहराया है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 20वीं बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए।

इंग्लैंड की दमदार शुरुआत:

आयरलैंड के पहली पारी में 172 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने एक बार फिर धमाकेदार शुरुआत की है। इसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ जैक क्रौली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दूसरी तरफ बेन डुकेट 60 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अभी आयरलैंड की पहली पारी से 20 रन पीछे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

इंग्लैंड: जॉक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग और जैक लीच।

आयरलैंड: जेम्स मैककोलम, पीटर मूर,एंडी बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड और ग्राहम ह्यूम।



Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story