×

हर किसी को झटका लगता है, बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली : पंड्या

हार्दिक पंड्या रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हर किसी को कोई झटका लगता है और मुझे इससे अपने शरीर पर काम करने का मौका मिला। इससे काफी मदद मिली और अब सब कुछ ठीक लग रहा है ।’’

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 12:26 PM IST
हर किसी को झटका लगता है, बाहर रहकर बेहतर खेलने में मदद मिली : पंड्या
X

मुंबई: हार्दिक पंड्या का मानना है कि हर कोई झटकों से सीखता है और वह भी अपवाद नहीं है और क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने से उन्हें अपने खेल और मानसिकता पर काम करने का समय मिला जिसका फायदा आईपीएल में मिल रहा है।

ये भी देखें:विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फोकस फिलहाल आईपीएल पर : चहल

एक टीवी चैट शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के कारण हार्दिक पर बीसीसीआई ने अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया । बीसीसीआई लोकपाल अभी भी मामले की जांच कर रहा है हालांकि उसे क्लीन चिट मिलने की उम्मीद है ।

न्यूजीलैंड में वापसी के बाद से पंड्या ने अपने खेल पर फोकस किया और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये 191 की औसत से 186 रन बना चुके हैं ।

उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ हर किसी को कोई झटका लगता है और मुझे इससे अपने शरीर पर काम करने का मौका मिला । इससे काफी मदद मिली और अब सब कुछ ठीक लग रहा है ।’’

मुंबई इंडियंस के लिये फिनिशर की भूमिका निभाने के बारे में पंड्या ने कहा ,‘‘ मैं चार साल से ऐसा कर रहा हूं । टीम में मेरी यही भूमिका है । नेट पर भी मैं इसका अभ्यास करता हूं । यह हालात की बात है । आप हालात के अनुरूप खेलते हैं ।’’

ये भी देखें:उत्तर प्रदेश : अगले 3 घंटो में आएगी धूल भरी अंधी

विश्व कप में भी वह अहम भूमिका निभायेंगे और इसकी तैयारी आईपीएल के जरिये हो रही है।

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको आत्मविश्वास रखना होगा । विश्व कप बड़ा टूर्नामेंट है । पहली बार मैं विश्व कप खेल रहा हूं और मुझे लय कायम रखनी होगी । मैं खेल से कुछ समय बाहर था तो वापिस आकर लय हासिल करना जरूरी था ।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story