×

गांगुली ने धोनी की अंपायरों से बहस पर कहा, हर कोई मनुष्य है

ऐसा संभवत पहली बार हुआ जब ‘कैप्टन कूल’ ने अपना आपा खोया और वह गुरूवार की रात राजस्थान रायल्स के खिलाफ अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए।

Roshni Khan
Published on: 13 April 2019 3:27 PM IST
गांगुली ने धोनी की अंपायरों से बहस पर कहा, हर कोई मनुष्य है
X

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल मैच के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैदान पर अंपायरों के साथ बहस का बचाव करते हुए कहा कि हर कोई मनुष्य है।

ये भी देखें:कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु, जान बचाने वाले ने गोद लेने की जताई इच्छा

ऐसा संभवत पहली बार हुआ जब ‘कैप्टन कूल’ ने अपना आपा खोया और वह गुरूवार की रात राजस्थान रायल्स के खिलाफ अंपायर उल्हास गांधे के फैसले को चुनौती देने डगआउट से निकलकर मैदान पर आ गए ।

ये भी देखें:जलियांवाला बाग कुरबानियों की कहानी, बीते 100 सालों की यादें अभी भी ताजा

जब इस विवाद के बारे में गांगुली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई मनुष्य है। लेकिन इससे उनकी प्रतिस्पर्धा दिखती है। यह शानदार है। ’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story