TRENDING TAGS :
GT vs DC: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी, दिल्ली ने गुजरात के सामने रखा 131 रनों का लक्ष्य
GT vs DC: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए।
GT vs DC: आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। इस मैच में गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट हासिल किए। आईपीएल 2023 में सबसे अधिक विकेट भी अब शमी के नाम हो गए।
अमन हाकिम का अर्धशतक:
बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही। मैच की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने विकेट लिया। उसके बाद उनकी गेंदों ने और अधिक कहर बरपाया। दिल्ली के एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो दूसरी तरफ अमन हकीम खान ने 44 गेंदों में 51 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा। अमन के अलावा अक्षर पटेल ने 27 रनों की पारी खेली।
Also Read
मोहम्मद शमी ने लिए चार विकेट:
इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा है। आज के मैच में शमी ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इस सीजन में अब मोहम्मद शमी के नाम सबसे अधिक विकेट हो गए है। इसके साथ ही शमी इस सीजन में पावरप्ले के खेल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भी बन गए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट , मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा।