×

हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधू ने लहराया परचम

पिछले कुछ टूर्नामेंटों में पहले दौर से बाहर हुई सिंधू ने 36 मिनट के भीतर दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी कोरिया की किम गा यून को 21-15, 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना लिया है।

Shivakant Shukla
Published on: 13 Nov 2019 9:03 PM IST
हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पीवी सिंधू ने लहराया परचम
X

हांगकांग: विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधू और एचएस प्रणय ने हांगकांग के ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जबरदस्त जीत के साथ आगाज किया लेकिन भारतीय स्टार साइना नेहवाल और समीर वर्मा पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें— लगातार खाली हो रही आम आदमी की जेब, ये है बड़ी वजह

पिछले कुछ टूर्नामेंटों में पहले दौर से बाहर हुई सिंधू ने 36 मिनट के भीतर दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी कोरिया की किम गा यून को 21-15, 21-16 से हराकर महिला सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना लिया है।

अब इनसे होगी भिडंत

बता दें कि इसके बाद अब ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू का सामना थाइलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा। पुरुष सिंगल्स में प्रणय भी चीन के हुआंग यु शियांग को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-17 से हराया। वह अगले दौर में इंडोनेशिया के छठे वरीय जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे।

ये भी पढ़ें—प्रियंका-निक ने ड्रीम हाउस के लिए इन्वेस्ट किया 144 करोड़, जहां बिताएंगे निजी पल

गौरतलब है कि बैडमिंटन की दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी 20 जनवरी से शुरू होने वाली आठ टीमों की प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें चरण में शिरकत करेंगे। नौ फरवरी को समाप्त होने वाले आगामी सत्र का आयोजन इस बार चेन्नई, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरु में किया जाएगा। किदांबी श्रीकांत की अगुआई वाली बेंगलुरु रैपटर्स ने पिछले चरण में ट्रॉफी अपने नाम की थी। पिछले अन्य विजेताओं में हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशर्स, दिल्ली डैशर्स और हैदराबाद हॉटशॉट्स शामिल हैं।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story