TRENDING TAGS :
मेजबान फ्रांस की महिला विश्व कप में जीत से शुरुआत
मेजबान फ्रांस ने महिला विश्व कप फुटबाल के पहले मैच में यहां वेंडी रेनार्ड के दो गोल की मदद से दक्षिण कोरिया को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
पेरिस: मेजबान फ्रांस ने महिला विश्व कप फुटबाल के पहले मैच में यहां वेंडी रेनार्ड के दो गोल की मदद से दक्षिण कोरिया को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
ये भी देंखे:बर्थडे स्पेशल: ब्लेक बेल्ट सम्मानित शिल्पा एक Kiss की वजह से फंस गई थीं विवादों में
इस मैच को देखने के लिये 45,261 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन इसका फ्रांसीसी टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं दिखा।
खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल फ्रांस ने कोरियाई टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। इयुगेनी लि सोमेर ने उसे नौवें में ही बढ़त दिलायी तथा टूर्नामेंट में सबसे ऊंचे कद की खिलाड़ी रेनार्ड (35वें और पहले हाफ के इंजुरी टाइम) ने इसके बाद मध्यांतर से पहले दो गोल दागकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
ये भी देंखे:त्रिशुर: गुरुवायुर के मंदिर पहुचें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कप्तान एमेनडाइन हेनरी (85वें मिनट) ने ग्रुप ए के इस पूरे मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया तथा टीम की तरफ से आखिरी गोल दागा।
(भाषा)