TRENDING TAGS :
ICC Batsman Ranking: विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी टॉप 10 लिस्ट से बाहर
ICC Latest Batsman Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। आईसीसी की लेटेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली का नाम लिस्ट में नहीं है।
ICC Latest Batsman Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टॉप टेस्ट मैच के बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग लिस्ट जारी की हैं। इस लिस्ट में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा भी शीर्ष 10 टेस्ट मैच की बैटिंग रैंकिंग से बाहर हो चुके हैं। शीर्ष 10 में केवल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज शामिल है वह है ऋषभ पंत हालांकि, पंत छह महीने से भारतीय टीम से बाहर है। ऋषभ पंत वर्तमान में कई अपने लिगामेंट सर्जरी से रिकवर करने में लगे हुए हैं जो उन्हें एक सड़क दुर्घटना के दौरान चोट लगने के बाद हुई थीं।
एशेज में जो रूट के शतक का कमाल नंबर 1 पर लिस्ट में
आईसीसी की टेस्ट मैच के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के ताजा मैच में जो रूट ने जारी आईसीसी मेन्स टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में नए नंबर की रैंक 1 वाले टेस्ट बल्लेबाज के रूप में स्थान पाने में सक्षम हुए है। दिसंबर 2023 में शीर्ष पर पहुंचने के बाद से मरनस ने छह महीने से अधिक समय तक शीर्ष पर बने रहकर नंबर 1 स्थान हासिल किया था। लेकिन अब जो रूट ने पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के दौरान अपने नए जोरदार शतक के साथ बल्लेबाज के शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा चुके है।
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी भी है लिस्ट में शामिल
आईसीसी के बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर 883 अंक के साथ केन विलियमसन का नाम आ चुका है। लेबुस्चगने के साथ, स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने भी इस लिस्ट में अपना रैंकिंग खो दिया है। स्टीव स्मिथ चार स्थान नीचे गिरकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और ट्रैविस एक रैंकिंग से नीचे गिरकर तीसरे स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी अपने क्रिकेट करियर में बैटिंग ने रैंकिंग बना पाने में सफल हुए है। वे सातवें स्थान पर पहुंच गए है। इस लिस्ट के क्रम में भारतीय टीम से केवल एक ही खिलाड़ी नाम शामिल करने में सफल हो पाया है। हालांकि, वह नाम ऋषभ पंत का है, जो पिछले कई महीनों से भारतीय टीम से बाहर है। उन्हें शीर्ष 10 में दसवाँ स्थान मिला है, पंत इस लिस्ट में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय हैं।
टॉप 10 के बाहर की लिस्ट देखे तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 12वें स्थान पर मौजूद हैं जबकि विराट कोहली इस लिस्ट में 14वें स्थान पर बने हुए हैं।
टॉप 10 आईसीसी मेन्स टेस्ट प्लेयर रैंकिंग
1) जो रूट – 887
2) केन विलियमसन – 883
3) मारनस लबसचगने – 877
4) ट्रैविस हेड – 873
5) बाबर आज़म – 862
6) स्टीव स्मिथ – 861
7) उस्मान ख्वाजा – 836
8) डेरिल मिशेल – 792
9) करुणारत्ने - 780
10) ऋषभ पंत - 758
हाल के मैच में विराट का निराशाजनक प्रदर्शन
विराट कोहली की बात करें तो पूर्व कप्तान से डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023(WTC Final Team 2023) में बेहतर प्रदर्शन पाने की उम्मीद लगाई गई थी। हालांकि, विराट इस उम्मीद को एक बड़े लक्ष्य की संख्या में बदलने में कामयाब नहीं रहेz क्योंकि वह मैच के दोनों पारियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहें। टेस्ट मैच में वह सिर्फ 14 और 49 रन ही बना पाए। भारतीय टीम को आखिरकार अंत में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया द ओवल के ग्राउंड में 209 रन से मैच हार गई थी।
वेस्ट इंडीज दौरे पर बना सकते है नया रिकॉर्ड
विराट कोहली अब आने वाले टीम इंडिया के वेस्टइंडीज के दौरे में कुछ नया एक्शन करते दिखाई दे सकते है। जहां वह फैंस को WTC mein मिली निराशा को दूर करने का सफल प्रयास करने की उम्मीद दे सकते है। क्रिकेट मैच में एक नई शुरुआत करना चाहेंगे। कोहली का पूरा ध्यान अपना निजी रिकॉर्ड बनाने पर हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह टीम India के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। वह सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 टेस्ट रन के एलीट क्लब में शामिल होने की उम्मीद खुद के लिए कर रहे हैं।
अब तक विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 टेस्ट में 822 रन का रिकॉर्ड बनाया हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 11 वें भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए विराट को केवल 188 और रन की आवश्यकता है जिसके बाद एक और रिकॉर्ड विराट अपने नाम कर पाने में सफल हो पायेंगे।