TRENDING TAGS :
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे के महारष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीम का वर्ल्ड कप 2023 में यह चौथा मैच है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 8 विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश 256 रन बनाकर 257 रन का लक्ष्य भारत को दिया। जिसे भारत ने अपने चेज मास्टर किंग कोहली के शतक के साथ पूरा किया। भारत को वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत मिली है।
World Cup 2023 IND vs BAN Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप का 17 वां मैच खेला गया। यह मैच गुरुवार 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में भारत ने अपने तीनों मैच में सभी मैच जीते है। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश ने भी तीन मैच खेले है और एक मैच में जीत हासिल की है। प्वाइंट्स टेबल में बांग्लादेश छठवें नम्बर पर है। वहीं भारत दूसरे नंबर पर है। रोहित शर्मा एंड कंपनी तीसरे मैच में पाकिस्तान को हराकर उत्साह से भरपूर दिखी। टीम की नजर आज भी अपने चौथी जीत पर थी। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने हासिल करके रही। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 256 रन का पारी खेली। भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 41.3 ओवर में विराट कोहली के शतक के साथ 3 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। भारत यह मैच 7 विकेट से जीत गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भारतीय टीम के चेजमास्टर विराट कोहली के नाम रहा। किंग कोहली 97 गेंदो पर 103 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ने लगातार वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत हासिल की है। भारत अब 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। यह मुकाबला भी खास होने वाला है।
Live Updates
- 19 Oct 2023 5:57 PM IST
भारत के लिए 257 रन का लक्ष्य
शोरिफुल इस्लाम क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर छक्के के साथ इनिंग को शोरिफुल ने खत्म किया। बांग्लादेश 256 रन 50 ओवर में बनाने में सफल रही। आठ विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश ने भारत को 257 रन का लक्ष्य दिया है।
- 19 Oct 2023 5:57 PM IST
डेथ ओवर में बुमराह ने झटका आठवां विकेट
50 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, स्ट्राइक पर महमूदुल्लाह मौजूद है। ओवर के दूसरी गेंद पर महमूदुल्लाह को 46 के स्कोर पर आउट कर दिया। जसप्रीत बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन देते हुए।
- 19 Oct 2023 5:43 PM IST
बांग्लादेश 49 ओवर में 248 के स्कोर पर, 49-248/7
48 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 49 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, महमूदुल्लाह के छक्के के साथ 10 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 248 के स्कोर पर है।
- 19 Oct 2023 5:33 PM IST
भारत को सातवीं सफलता, 47-233/7
46 वें ओवर के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, महमुदुल्लाह के एक चौके और एक छक्के के साथ 15 रन की बढ़त इस ओवर में मिली। 47 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर नसुम ने शानदार चौका लगाया। इसके बाद बॉल के कैच करने के चक्कर में सिराज को बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी। ओवर के पांचवीं गेंद पर नसुम आउट हो गए।18 गेंदो पर 14 रन की पारी खेलकर नसुम को सिराज ने पवेलियन भेज दिया। बांग्लादेश के तरफ से मुस्तफिजुर रहमान क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन के साथ 233 के स्कोर पर भारतीय टीम पहुंच चुकी है।
- 19 Oct 2023 5:24 PM IST
बांग्लादेश 45 ओवर में 210 के स्कोर पर, 45-210/6
44 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 सिंगल आए, बांग्लादेश 205 के स्कोर पर है। क्रीज पर महमुदुल्लाह और नसुम अहमद क्रीज पर मौजूद है। 45 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 210 के स्कोर पर है।
- 19 Oct 2023 5:12 PM IST
बांग्लादेश 200 के पार, भारत को छठवीं सफलता
42 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, जडेजा के स्पैल का आखिरी ओवर भी कास रहा सिर्फ एक रन की बढ़त दी। बांग्लादेश 199 के स्कोर पर है। 43 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, पहली गेंद पर 200 का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। ओवर के तीसरी गेंद पर बुमराह को सफलता मिली। मुशफिकुर रहीम को 38 रन की पारी में चलता किया। नसुम अहमद क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 201 के स्कोर पर है।
- 19 Oct 2023 5:00 PM IST
41 ओवर में 198 के स्कोर पर बांग्लादेश , 41-198/5
39 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 41 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 198 के स्कोर पर है।
- 19 Oct 2023 4:43 PM IST
शार्दुल ठाकुर के नाम दूसरा विकेट, बांग्लादेश का पांचवां विकेट गिरा, 38-181/5
36 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 37 वें ओवर के लिए सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 178 के स्कोर पर है। 38 वें ओवर के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर शार्दुल को दूसरा विकेट मिला। तौहिद हृदय 16 रन की पारी 35 गेंद पर खेलकर आउट हो गए। महमुदुल्लाह क्रीज पर आए, इस ओवर में 3रन की बढ़त मली। बांग्लादेश 181 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 19 Oct 2023 4:32 PM IST
35 ओवर में 165 का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर, 35-165/4
बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मुस्फिकुर और तौहिद मौजूद है। 33 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 34 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 164 के स्कोर पर है। 35 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 165 के स्कोर पर पहुंच चुका है।
- 19 Oct 2023 4:15 PM IST
बांग्लादेश 150 के पार, 32-156/4
29 वें ओवर के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 30 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 31 वें ओवर के लिए शार्दुल ठाकुर क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन का बढ़त के साथ बांग्लादेश 149 के स्कोर पर पहुंच चुकी है। 32 वें ओवर के लिए जडेजा क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर मुस्फिकुर के छक्के के साथ 7 रन की बढ़त मिली। बांग्लादेश 156 के स्कोर पर है।