TRENDING TAGS :
SA vs AUS World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, पांच बार की चैंपियन का भारत से होगा मुकाबला
SA vs AUS World Cup Semi Final: साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, पांच बार की चैंपियन का भारत से होगा मुकाबला
SA vs AUS World Cup Semi Final: वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल आज, 16 नवंबर 2023 को कोलकाता के ईडन गार्डन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की हालांकि आखिर तक पहुंचते हुए यह मैच काफी ज्यादा स्लो हो गया। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेलने वाली है।
खराब रही अफ्रीका की बैटिंग
आपको बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत काफी घटिया रही और 24 रन के स्कोर पर ही टीम ने 04 विकेट खो दिए। हालांकि इसके बाद डेविड मिलर ने क्लासेन के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन क्लासेन अपने अर्धशतक से चुके और 47 रन बनाकर आउट हो गए।
उनके बाद डेविड मिलर ने पारी को संभाला और सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपना शतक भी पूरा किया। उन्होंने 116 गेंद का सामना करते हुए 106 रन बनाए, डेविड मिलर के अलावा और कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 50वें ओवर की चौथी गेंद तक अपने 10 विकेट खो दिए और 212 रन पर ऑल आउट होकर रह गए।
ऑस्ट्रेलिया का मिला 213 रनों का टारगेट
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी धाकड़ बल्लेबाजी वाली टीम के सामने 213 रनों का टोटल कुछ खास बड़ा नहीं है। लेकिन टीम को यह टारगेट चेंज करने में भी 48 ओवर लग गए। हालांकि ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाजों ने वापसी कर ली।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के दांतों चने चबा दिए। लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की ओर से रनों की रफ्तार को कम किया गया और धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया गया। मैच के आखिरी क्षणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए और मैच को अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी जीत के साथ छठी बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।
Live Updates
- 16 Nov 2023 7:51 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: ट्रैविस हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का गिरा तीसरा विकेट, केशव महाराज ने आते ही चलाया गुगली का जादू
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ट्विस्ट आ गया है। मैच में 106 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 48 बॉल में 62 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने 09 चौके और 02 छक्के भी जड़े थे। उनका विकेट दक्षिण अफ्रीका के घातक स्पिनर केशव महाराज ने लिया, उन्होंने 15वें ओवर की पहली ही बॉल पर ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया।
- 16 Nov 2023 7:45 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने जड़ी फिफ्टी, 100 रनों के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर
कोलकाता में खेले जा रहे हैं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच चुका है। हालांकि टीम ने इस दौरान दो विकेट भी गवा दिए, लेकिन सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है।
- 16 Nov 2023 7:34 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: पहले पावर प्ले के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 02 विकेट के नुकसान पर 76 रन
आपको बताते चलें कि कोलकाता की ईडन गार्डन में चल रहे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम 213 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इस दौरान शुरुआती 10 ओवरों में टीम ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए हैं। जिसमें डेविड वार्नर 29 रन और मिशेल मार्श 00 रन बनाकर आउट हुए। पहले पावर प्ले के बाद यानी 10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 74 रन है और सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड 38 तथा स्टीव स्मिथ नाबाद 00 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 16 Nov 2023 7:27 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मिशेल मार्श बिना खाता खोले हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे स्थान पर बैटिंग करने आए मिशेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। उनका विकेट कगिसो रबाडा ने लिया है। रबाडा ने उन्हें 08वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट किया। उनके आउट होने के बाद स्टीवन स्मिथ नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं।
- 16 Nov 2023 7:19 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा पहला झटका, डेविड वार्नर 29 रन बनाकर हुए आउट
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 29 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 18 गेंद का सामना किया और पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़े। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एडेन मार्कराम ने उनका विकेट लिया, एडेन मार्कराम ने उनको 07वें ओवर की पहली बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
- 16 Nov 2023 7:15 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाजों ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुरुआती 6 ओवर के भीतर ही 50 रनों की पार्टनरशिप कर दी है। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने मिलकर ईडन गार्डन के स्टेडियम में चौक-छक्कों की बारिश कर दी है।
- 16 Nov 2023 7:00 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Score: ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ शुरुआत, लय में दिख रहे हैं डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड
वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 213 रनों का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है और पहले तीन ओवर में टीम के स्कोर को 17 रनों पहुंचा दिया है
- 16 Nov 2023 6:17 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 213 रन
आख़िरी ओवर डालने के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका को ऑल आउट कर दिया। 212 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा।
- 16 Nov 2023 6:11 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update
49 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज़ पर आए, इस ओवर में एक छक्के के साथ 7 रन मिले। साउथ अफ्रीका 210 के स्कोर पर है।
- 16 Nov 2023 6:06 PM IST
SA vs AUS World Cup Live Update: शतक के बाद साउथ अफ्रीका का नौवां खिलाड़ी आउट
48 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज़ पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर डेविड मिलर का शतक पूरा हुआ। शतक पूरा करते मिलर पवेलियन लौट गए। 116 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर टीम के लिए योगदान दिया। इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली।