TRENDING TAGS :
ICC World Cup 2023 : टीम इंडिया के इन प्लेयर्स का ये होगा आखिरी विश्वकप, एक नाम देखकर आप भी चौंक जाएंगे!
ICC ODI World Cup 2023: इस साल के आखिर में भारत में आईसीसी सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाने जा रही है। इसकी जिम्मेवारी आईसीसी ने बीसीसीआई को सौंपी है। यह पहला मौका होगा जब भारत अकेले इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करवाएगा।
ICC ODI World Cup 2023: इस साल के आखिर में भारत में आईसीसी सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाने जा रही है। इसकी जिम्मेवारी आईसीसी ने बीसीसीआई को सौंपी है। यह पहला मौका होगा जब भारत अकेले इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करवाएगा। इस बार खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को सबसे बड़ा प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया के खिताब जीतने के बाद भी बड़ा झटका लग सकता है। चलिए हम आपको बताते है उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके लिए ये आखिरी विश्वकप हो सकता है।
इन प्लेयर्स का ये होगा आखिरी विश्वकप:
1. रोहित शर्मा:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी विश्वकप साबित हो सकता है। क्योंकि अगला विश्वकप 2027 के आखिर में खेला जाएगा। तब तक रोहित शर्मा की उम्र करीब 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उम्र के लिहाज से हम कह सकते हैं रोहित शर्मा का निश्चित रूप से यह आखिरी विश्वकप हो सकता हैं।
2. विराट कोहली:
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली भी इस समय 34 साल के हो गए हैं। अगले विश्वकप तक वो 38 साल के हो जाएंगे। क्रिकेट के लगातार व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली भी आगामी 2-3 वर्षों में क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। क्योंकि कोहली ने इससे पहले कप्तानी से इस्तीफ़ा देकर भी सभी को हैरान किया था। ऐसे में कोहली कभी भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
3. आर. अश्विन:
टीम इंडिया के स्पिनर आर. अश्विन भी इस लिस्ट में बने हुए हैं। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम में शामिल नहीं किये जाने पर अश्विन ने भावुक ट्वीट किया था। उसके बाद से उनके क्रिकेट से सन्यांस कि अटकलें लगाईं जाने लग गई हैं। माना जा रहा हैं कि इस विश्वकप के बाद वो अपने रिटायरमेंट का एलान कर सकते हैं।
4. रविंद्र जडेजा:
टीम इंडिया का यह मैच जिताऊ खिलाडी भी अगले विश्वकप से पहले क्रिकेट से सन्यांस ले सकता हैं। अभी जडेजा की आयु 34 साल हो चुकी हैं। ऐसे में अगले विश्वकप तक वो भी 38 साल के हो जाएंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों की भरमार को देखते हुए उनका अगला विश्वकप खेलना काफी मुश्किल नज़र आ रहा हैं।