×

ICC ODI World Cup Tickets Price: विश्व कप 2023 भारत में टिकट की क्या कीमत रहेगी..? जानिए इसके अलावा अन्य जानकारियां

ICC ODI World Cup Tickets Price: इस साल के अंत में भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही हैं। इसको लेकर क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महापर्व को लेकर क्रिकेट फैंस अभी से ऑनलाइन टिकट सर्च करने लगे हैं।

Suryakant Soni
Published on: 15 Jun 2023 9:36 AM IST
ICC ODI World Cup Tickets Price: विश्व कप 2023 भारत में टिकट की क्या कीमत रहेगी..? जानिए इसके अलावा अन्य जानकारियां
X
ICC ODI World Cup Tickets Price (Pic Credit: Google Image)

ICC ODI World Cup Tickets Price: इस साल के अंत में भारत में क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही हैं। इसको लेकर क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। क्रिकेट के इस महापर्व को लेकर क्रिकेट फैंस अभी से ऑनलाइन टिकट सर्च करने लगे हैं। हालांकि अभी जगह और मुकाबलों की तारीख की घोषणा भी नहीं हुई हैं। लेकिन फैंस टिकट की कीमत को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ ख़ास जानकारी....

विश्व कप 2023 भारत में टिकट की कीमत:

भारत में क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में अब वनडे विश्वकप के मैचों की बात हो तो अभी से क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतज़ार हैं। भारतीय फैंस स्टेडियम में जाकर मैच देखना भी काफी पसंद करते हैं। आईपीएल में इसका रोमांच देखने को भी मिलता हैं। अगर आईसीसी वनडे विश्वकप मैचों की टिकट की कीमत की बात करें तो भारत में 1000 से 10,000 तक की टिकट वनडे मैच के दौरान चुकानी पड़ती हैं। लेकिन जब वनडे विश्वकप का आयोजन होगा तो इसकी कमर करीब 25 फीसदी महंगी मिल सकती हैं। इसका मतलब एक मैच देखने के लिए कम से कम आपको 1500 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाना आसान:

बता दें आईपीएल के दौरान क्रिकेट फैंस महीने भर पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा लेते थे। बाकी टिकट बचने पर स्टेडियम के बाहर लाइन लग जाती थी। लेकिन माना जा रहा हैं कि वनडे विश्वकप के दौरान ज्यादातार टिकट महीनों भर पहले ऑनलाइन ही बुक हो जाएगी। एक बार आधिकारिक टिकट बिक्री की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद, प्रशंसक टिकट खरीदने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या BookMyShow या PayTM/Insider जैसे ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हो सकती हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सबसे ज्यादा मारामारी:

वनडे विश्वकप की सबसे जबरदस्त भिड़ंत 15 अक्टूबर के दिन देखने को मिलेगी। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर दोनों टीमें आमने-सामने होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 15 अक्टूबर के दिन खेला जा सकता है। इस मैच को देखने लाखों क्रिकेट फैंस स्टेडियम में जा सकते हैं। इसकी टिकट के लिए सबसे अधिक मारामारी रहने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story