×

ICC T20I रैंकिंग: पाकिस्तानी खिलाड़ी नंबर 1 पर, टॉप 10 में दिखे दो भारतीय

इंग्लैंड vs पाकिस्तान T20I Series में पकिस्तान को मिली जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC T20I रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर बने हुए हैं ।

Monika
Published on: 2 Sept 2020 4:30 PM IST
ICC T20I  रैंकिंग: पाकिस्तानी खिलाड़ी नंबर 1 पर, टॉप 10 में दिखे दो भारतीय
X
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर (file photo )

इंग्लैंड vs पाकिस्तान T20I Series में पकिस्तान को मिली जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ICC T20I रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर 1 पर बने हुए हैं । वही बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में सिर्फ एक बदलाव देखने को मिला है। वही इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मलान ने टॉप 5 में अपना नाम दर्ज कराया ।

ICC टी20 रैंकिंग

आपको बता दें, कि ICC टी20 रैंकिंग में बाबर आजम ने 869 रेटिंग प्वाइंट्स बना कर नंबर वन पर है। इस साल टॉप 10 में सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनमें केएल राहुल नंबर 2 पर हैं, वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 10वें नंबर पर विराजमान हैं। इसी के साथ 9वें स्थान पर स्पिनर शादाब खान अब 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं।पाकिस्तान टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने लास्ट 2 टी20 मैचों में अर्धशतक ठोककर 24 स्थान की छलांग लगाई ।

यह भी पढ़ें…अमेरिका का बड़ा एलान: चीन के खिलाफ खुलकर देगा साथ, कर रहा ये बड़ी तैयारी

टीम इंडिया तीसरे स्थान पर

ICC T-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम 278 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर राज कर रही है, इंग्लैंड टीम 268 अंक से दूसरे नंबर पर है। वही तीसरे स्थान पर भारतीय टीम 266 अंक के साथ । कई सालों से टी20 की नंबर वन टीम रही पाकिस्तान इस समय 261 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें…चीन की सोची समझी साजिश: भारत से इसलिए बढ़ा रहा तनाव, ये है असली वजह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story