TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ICC ने धोनी के दस्ताने से अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह हटाने का किया आग्रह

आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लोंग ने पीटीआई से कहा कि शीर्ष संस्था ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस चिन्ह को हटाने का आग्रह किया है। भारत को रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच खेलना है।

PTI
By PTI
Published on: 6 Jun 2019 10:10 PM IST
ICC ने धोनी के दस्ताने से अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह हटाने का किया आग्रह
X

साउथम्पटन: महेंद्र सिंह धोनी द्वारा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान दस्ताने पर लगाया अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह भले ही प्रशंसकों में लोकप्रिय हो रहा हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए गुरूवार को बीसीसीआई से इस बैज को हटाने का अनुरोध किया।

आईसीसी की महाप्रबंधक क्लेयर फर्लोंग ने पीटीआई से कहा कि शीर्ष संस्था ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से इस चिन्ह को हटाने का आग्रह किया है। भारत को रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मैच खेलना है।

ये भी देखें : PM मोदी ने किया नीति आयोग का पुनर्गठन, गृहमंत्री अमित शाह होंगे पदेन सदस्य

फर्लोंग ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह नियमों के खिलाफ है और हमने इसे हटाने का आग्रह किया है। ’’

यह पूछने पर कि पैराशूट रेजिमेंट के मानद लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी को आईसीसी दिशानिर्देंशों के उल्लघंन के लिये जुर्माना लगाया जा सकता है तो उन्होंने कहा, ‘‘पहले उल्लघंन के लिये नहीं, सिर्फ इसे हटाने का अनुरोध। ’’

ये भी देखें : तो क्या मुलायम सुझायेंगे शिवपाल की सपा में वापसी का फार्मूला?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में धोनी के विकेटकीपिंग दस्तानों पर सभी की नजरें गई जब कैमरे ने इन पर फोकस किया जिस पर अर्द्धसैनिक बलों का चिन्ह बना हुआ था। धोनी ने पहले भी ये दस्ताने शायद पहने होंगे लेकिन अब विश्व कप में टीवी की नजर में आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं ।

(भाषा)



\
PTI

PTI

Next Story