×

ICC वर्ल्ड कप 2019: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण कुछ देर रुकने बाद अब शुरू

केएल राहुल (57) के साथ पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब कप्तान विराट कोहली 71 और विजय शंकर तीन रन पर खेल रहे थे।

PTI
By PTI
Published on: 16 Jun 2019 7:08 PM IST
ICC वर्ल्ड कप 2019: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण कुछ देर रुकने बाद अब शुरू
X
bharat- pak

मैनचेस्टर: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में जब 46.4 ओवर में चार विकेट पर 305 रन पर बनाये थे तब रविवार को यहां बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

भारतीय पारी का आकर्षण रोहित शर्मा की 140 रन की पारी रही।

ये भी देखें : INDVsPAK : रोहित शर्मा का ऐतिहासिक शतक, सचिन और धोनी के रिकॉर्ड ढेर

उन्होंने केएल राहुल (57) के साथ पहले विकेट के लिये 136 रन जोड़े। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तब कप्तान विराट कोहली 71 और विजय शंकर तीन रन पर खेल रहे थे। अब बारिश रुकने के बाद मैच फिर से शुरू होने के संकेत मील रहे हैं ।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story