×

ICC World Cup 2019: वकार यूनुस ने कहा, 1992 के वर्ल्‍डकप की कामयाबी को दोहरा सकता है पाकिस्तान

वर्ल्‍डकप-2009 में हिस्‍सा लेने वाली पाकिस्‍तान टीम को भले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि सरफराज अहमद की टीम अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर सकती है।

PTI
By PTI
Published on: 1 Jun 2019 3:19 PM IST
ICC World Cup 2019: वकार यूनुस ने कहा, 1992 के वर्ल्‍डकप की कामयाबी को दोहरा सकता है पाकिस्तान
X

लंदन: वर्ल्‍डकप-2009 में हिस्‍सा लेने वाली पाकिस्‍तान टीम को भले ही इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन पूर्व कप्तान वकार यूनुस का मानना है कि सरफराज अहमद की टीम अपने प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर सकती है।

यह भी देखें... ICC World Cup 2019: आज पहला मैच न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच

वकार ने हालांकि कहा कि उनका यह मतलब नहीं है कि टूर्नामेंट में खराब शुरूआत की तुलना 1992 के प्रदर्शन से की जा सकती है जब पाकिस्तान ने खराब शुरूआत के बाद अपना पहला विश्व कप का खिताब जीता था।

वकार ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘‘आपको याद रखना होगा कि यह विश्व कप बहुत लंबा टूर्नामेंट है। अभी भी बहुत क्रिकेट खेला जाना बाकी है और वेस्टइंडीज से हारने के बाद पाकिस्तान को कम आंकना मूर्खता होगी।’’

वकार ने पाकिस्तान की पारी के 105 रन पर समेटने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खिलाफ शॉट पिच गेंद का सही इस्तेमाल करने के लिए आपको वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ खासकर आंद्रे रसेल ने अपने पहले तीन ओवरों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्हें सिर्फ दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने बाकी के गेंदबाजों को रास्ता दिखा दिया।’’

पाकिस्तान के 47 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि टीम की अनिश्चितत प्रदर्शन वाली प्रकृति के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं।

यह भी देखें... बंगाल में अब भाजपाई कहेंगे ‘जय श्रीराम’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने 1992 विश्व कप के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलने के बाद शानदार वापसी की और विजेता बने। लेकिन आप बीते समय के रिकार्ड पर निर्भर नहीं रह सकते जो 27 साल पहले हुआ था। 2019 में टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

वकार ने कहा, ‘‘इस तरह की हार से आत्मविश्वास कम होता है और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम अपना समय वापसी के बारे में सोचने पर लगाये। सकारात्मक सोचे और खेल का रूख बदले।’’

भाषा



PTI

PTI

Next Story