×

World Cup 2023 IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के मैच का क्रेज जेब पर पड़ सकता है भारी, टिकट की कीमत में 300 फ़ीसद की बढ़त

ICC World Cup 2023 IND vs PAK: बहुप्रतीक्षित मैच गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का जोश देखने को मिल रहा है। जिसके साथ गुजरात के अहमदाबाद में होटल के किराए तो आसमान को छू ही रहे थे। अब इसके अलावा मैच के नजदीक तारीखों में फ्लाइट के टिकट का दम भी सातवें आसमान पर है।

Yachana Jaiswal
Published on: 18 July 2023 8:59 AM IST
World Cup 2023 IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के मैच का क्रेज जेब पर पड़ सकता है भारी, टिकट की कीमत में 300 फ़ीसद की बढ़त
X
IND vs PAK World Cup 2023 (Pic Credit -Social Media)

World Cup 2023 IND vs PAK: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है। वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होने के बाद से क्रिकेट फैंस की बेसब्री देखने लायक है। भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच 15 अक्टूबर को होना है। यह बहुप्रतीक्षित मैच गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच गजब का जोश देखने को मिल रहा है। जिसके साथ गुजरात के अहमदाबाद में होटल के किराए तो आसमान को छू ही रहे थे। अब इसके अलावा मैच के नजदीक तारीखों में फ्लाइट के टिकट का दम भी सातवें आसमान पर है। इस मैच के कारण फ्लाइट्स के टिकट का प्राइस 300 फीसद बढ़ गया है। यानी यात्रियों को यह टिकट कई गुना महंगा पड़ने वाला है।

टिकट में 300 फीसदी की बढ़ोतरी

मैच के लिए अगर आप 14 अक्टूबर यानी मैच से पहले और 16 अक्टूबर मैच के बाद के, बीच के समय का फ्लाइट का टिकट देख रहे है तो अपना बजट बढ़ा लीजिए। टिकट के दामों में वृद्धि इसके पीछे का मुख्य कारण है। मैच के नजदीक दिनों में फ्लाइट से अहमदाबाद जाने आने के टिकट, 300 फीसदी से भी अधिक पैसे खर्च करके मिलेंगे। इस तारीख पर मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए आपको 22 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे। वही यदि आप दिल्ली से अहमदाबाद जाने की सोच रहे है तो आपको इस टिकट के 21 हजार रूपए देने पड़ सकते है। कोलकाता से अहमदाबाद 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच जाने के लिए 42 हजार रूपए देने पड़ सकते है। वही अगर आप बैंगलोर से अहमदाबाद जाने का देख रहे है तो आपको 18 हजार रूपए खर्च करने पड़ेंगे।

भारत-पाकिस्तान मैच का गजब क्रेज

इसके अलावा अगर हैदराबाद से अहमदाबाद जाने की देखे तो आपको लगभग 35 हजार रूपए फ्लाइट के देने होंगे। वहीं चेन्नई से अहमदाबाद के टिकट का दाम तो चौंकाने वाला है, यात्रियों को 45 हजार रुपए देने पड़ेंगे। मैच के आस पास की तारीखों में अगर आप चंडीगढ़ से अहमदाबाद जाना चाहते हैं तब 24 हजार टिकट का किराया देना पड़ेगा। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) का महामुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप का शुरुआत 5 अक्टूबर को होना है। पहला मुकाबला भी वर्ल्ड कप का अहमदाबाद के ही स्टेडियम में होना है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story