×

ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले ज्यादातर खिलाड़ी खेलेंगे वनडे विश्वकप, भारतीय सलेक्टर्स ने दिए संकेत

ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का शुक्रवार को बीसीसीआई ने एलान कर दिया। भारतीय सलेक्टर्स ने अभी टेस्ट और वनडे टीम का एलान किया हैं। जबकि टी-20 टीम का एलान अगले कुछ दिन में हो जाएगा।

Suryakant Soni
Published on: 24 Jun 2023 7:49 AM IST
ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाले ज्यादातर खिलाड़ी खेलेंगे वनडे विश्वकप, भारतीय सलेक्टर्स ने दिए संकेत
X
ICC World Cup 2023 (Pic Credit: Google Image)

ICC World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का शुक्रवार को बीसीसीआई ने एलान कर दिया। भारतीय सलेक्टर्स ने अभी टेस्ट और वनडे टीम का एलान किया हैं। जबकि टी-20 टीम का एलान अगले कुछ दिन में हो जाएगा। वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टीम में विश्वकप में शामिल होने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन का टीम में चयन कहीं ना कहीं विश्वकप की तैयारी को दर्शाता हैं। चलिए जानते हैं आखिर कैसे विश्वकप को देखते हुए भारतीय सलेक्टर्स ने विंडीज दौरे के लिए टीम का चयन किया हैं।

विश्वकप टीम का हिस्सा होंगे ज्यादातर खिलाड़ी:

भारतीय टीम अपने वनडे विश्वकप के अभियान को शुरू करने जा रही हैं। इस साल के अंत में भारत में ही इसका आयोजन होगा। टीम इंडिया अपने इस अभियान की शुरुआत विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से करेगी। इसको ध्यान में रखते हुए भारतीय सलेक्टर्स ने विंडीज दौरे के लिए जिस टीम का एलान किया हैं उनमे से ज्यादातर खिलाड़ी विश्वकप में खेलते नज़र आएंगे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज तक का नाम शामिल हैं। अगर बात गेंदबाज़ी की करें तो युवा गेंदबाज़ मुकेश कुमार के लिए इस सीरीज से विश्वकप टीम के रास्ते भी खुल सकते हैं।

पंत फिर नहीं हुए तो सैमसन को मिलेगा मौका!

बता दें वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम को देखकर कहा जा सकता हैं कि टीम इंडिया विश्वकप के लिए ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका दे सकती हैं। इससे भारतीय बल्लेबाज़ी में काफी गहराई हो जायेगी। संजू सैमसन को भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा ख़ासा अनुभव हैं। जबकि दूसरी तरफ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के पास सैमसन से अच्छा विकल्प कोई नज़र नहीं आता हैं। इसके अलावा गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह के साथ कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story