×

Ind vs Aus ODI Match: 27 साल बाद जीता भारत ने मोहाली, फर्स्ट टाइम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन

Ind vs Aus : मैच का मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हो चुका है। इस मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। पहले मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में टीम इंडिया में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके हैं। भारत ने यह मुकाबला जीत लिया है।

Viren Singh
Published on: 22 Sept 2023 1:39 PM IST (Updated on: 23 Sept 2023 8:58 AM IST)

IND vs AUS 1st ODI : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में जाने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे वन डे मैच को सेमी फाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। तीन वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरू से हो गई है। इस पहला मैच पंजाब के मोहाली किक्रेट स्टेडियम खेला गया। इस सीरीज को दोनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोपहर डेढ़ बजे शुरू होने वाला है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है और इस मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। पहले मुकाबले के लिए भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत को जीत के लिए आस्ट्रेलिया ने 277 रन का लक्ष्य दिया था। जिसको भारत ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। इस मुकाबले यहां गेंदबाजी के मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस केएल राहुल सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। इन बल्लेबाजों के बल्ले से पाचस-पाचस रन निकले। शमी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल गए पहले वन डे मैच में 5 विकेट झटके। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बदौलत भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। वहीं, इस जीत से भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन बना ली है, जबकि ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में नंबर-1 पोजिशन पर आ गई है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है, क्योंकि पहले दो मैचों में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वैसे मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों मोहाली में पांच में से चार मैचों में हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को आज टीम इंडिया से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे और टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहली फैंस को निराश भी नहीं किया।

Live Updates

  • 22 Sept 2023 7:13 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: ओपनर ने जोड़ 100 रन

    भारतीय ओपन गिल- गायकवाड़ सधी शुरुआत देते हुए 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। 101 रन उन्होंने 96 बॉल पर पूरे कर लिये हैं। अच्छी बैटिंग करते हुए दोनों बल्लेबाज यह मैच भारतीय झोली में डालने में लगे हुए हैं। गिल 57 तो गायकवाड़ 43 रन पर खेल रहे हैं। 

  • 22 Sept 2023 7:04 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: गिल ने मारी फिफ्टी

    भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने 50 रन पूरे कर लिये हैं। एशिया कप से मिला स्टार्ट आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच तक जारी है। उन्होंने 50 रन बनाने के लिए 37 गेंद खेली है। गिल छक्के के साथ फिफ्टी मारी है। वह इस वक्त 53 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 22 Sept 2023 6:55 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: लगी स्पिन गेंदबाजी

    विकेट नहीं गिरता देख आस्ट्रेलियाई कप्तान अब स्पिन गेंदबाजी लेकर आए हैं। मैथ्‍यू शॉर्ट गेंदबाजी कर रहे हैं। अभी उन्होंने 3 गेंद फेकी हैं। और उन्हें भारतीय ओपन ठीक ढंग से खेल रहे हैं। शॉंर्ट ने एक ओवर दो रन दिए। हालांकि दूसरे छोर से तेज गेंदबाज ग्रीन आए हैं। उनकी दूसीर गेंद पर गिल ने चौका मार दिया। गिल 41 रन पर खेल रहे हैं। चौथी गेंद पर भी गिल ने चौका मार दिया है। इसी के साथ, गिल 45 रन पूरे कर लिये हैं।

  • 22 Sept 2023 6:45 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: बनी अर्धशतकीय पारी

    भारत ने बिना विकेट खोए 50 रन पूरे कर लिये हैं। गिल और गाकयवाड़ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। गिल 31 तो गायकवाड़ 24 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज 66 रन बनाने में 60 गेंद ली हैं। 

  • 22 Sept 2023 6:36 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: मैच में रहने के लिए आस्ट्रेलिया को तोड़नी होगी जोड़ी

    दूसरे पारी के 8 ओवर पूरे हो चुके हैं। भारतीय टीम बिना कोई विकेट खोए 43 रन बना लिये हैं। गिल और गायकवाड़ ने भारतीय पारी की शुरुआती है। अगर आस्ट्रेलिया को इस मैच में बने रहना है तो इस पारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा, वरना यह मैच आस्ट्रेलिया से काफी दूर निकल जाएगा। हालांकि जिस प्रकार के दोनों ओपनर ने बैटिंग की है, उसके देखकर लगा नहीं रहा है, उन्हें यहां पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी हो रही है। दोनों बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई पेस का ठीक से सामना कर रहे हैं।

  • 22 Sept 2023 6:24 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: भारतीय पारी की सधी शुरुआत


    शुभमन गिल ने मार्कस स्‍टोइनिस एक ओवर से एक छक्का और चौका मारा है। इस वक्त वह 13 गेंद पर 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत 4.2 ओवर में 31 रन बना लिया है। वो भी बिना कोई विकेट खोए। भारतीय ओपनर ने टीम की पारी को संवार रहे हैं। गिल और गायकवाड़ के बल्ले से चौके छक्के के साथ 1-1 रन भी निकल रहे हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान कमिस तीसरा ओवर डालकर 15 रन दे चुके हैं।

  • 22 Sept 2023 6:01 PM IST

    Ind vs Aus Live Score: भारतीय पारी शुरू

    भारत की पारी शुरू हो गई है। पारी शुरू शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैंट कमिंस ने गेंद डाल रहे हैं। पारी के पहले ही ओवर की आखिरी गेंद में गायकवाड़ ने कमिंस चौका जड़ दिया है। गिल और गायकवाड़ आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को अच्छे खेल रहे हैं और मैदान से चौका और 1-1 रन निकाल रहे हैं। स्टोन की गेंद पर गिल ने चौका मार दिया है। उन्होंने बाहर जाती हुई गेंद को केवल बल्ला दिखाया। 

  • 22 Sept 2023 5:33 PM IST

    शमी एक ओवर से झटके दो विकेट, खोला पंजा

    शमी ने अपने आखिरी ओवर यानी 10वें ओवर आस्ट्रेलिया के नीचे बल्लेबाजों को परेशान किया हुआ है। उन्होंने 10वें दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया पारी को थाम दिया है। हालांकि जम्मा शमी को आखिरी गेंद पर छक्का मार दिया। पारी का 50वां ओवर शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं। इस मैच में शमी ने 5 विकेट हासिल किये हैं। आस्ट्रेलिया टीम 276 रन पर ऑल आउट हो गई है। भारत को इस मैच जीतने के लिए 277 रन बनाने होंगे।


  • 22 Sept 2023 5:20 PM IST

    गुमराह ने इंगलिश को किया आउट

    जसप्रीत गुमराह ने जोश इंगालिश को कैच आउट कराके अर्धशतक नहीं पूरा होने दिया है। इंगालिश अर्धशतक से चूक गए । 48 ओवर 253 रन पर आस्ट्रेलिया पारी चल रही है।

  • 22 Sept 2023 5:15 PM IST

    शमी ने स्टोइनिस को किया क्लीन बोल्ड

    45वां ओवर फेका जा रहा है और आस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 228 है। मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगालिस पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। इंगालिस 35 रन पर खेल रहे हैं और स्टोइनिश 27 रन पर हैं। अब 250 रन के आगे पर स्कोर खड़ा करने का दारोमदार स्टोइनिस-जोश के कंधों पर है। इंगालिस ने गुमराह को चौका जड़ा है। उन्होंने गुमराह को 10वें ओवर की 2 गेंद पर चौका मारा था। चौथी गेंद पर इंगालिस ने दो रन लिये हैं, जिसके बाद वह अर्धशकत के करीब पहुंच गये हैं। वह 44 रन पर खेल रहे हैं। शमी अपने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर आस्ट्रेलिया को छठा झटका देते हुए स्टोइनिस क्लीन बोल्ड कर दिया है। 47 ओवर में आस्ट्रेलिया ने 250 रन बना लिये हैं।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story