TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG: इंग्लैंड 81 रन पर ऑल आउट, भारत की जीत तय

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन पर आॅलआउट हो गई थी, तो वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए।

Dharmendra kumar
Published on: 25 Feb 2021 7:39 PM IST
IND vs ENG: इंग्लैंड 81 रन पर ऑल आउट, भारत की जीत तय
X
अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल और आर अश्विन ने कहर बरपाया। इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है।

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का आज दूसरा दिन है। अहमदाबाद की पिच पर अक्षर पटेल और आर अश्विन ने कहर बरपाया। इंग्लैंड की दूसरी पारी सिर्फ 81 रनों पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 47 रनों की जरूरत है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन पर आॅलआउट हो गई थी, तो वहीं टीम इंडिया ने पहली पारी में 145 रन बनाए। स्पिनरों के लिए मददगार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारीतय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। जहां तक भारत का सवाल है तो अश्विन ने सबसे तेजी से 400 विकेट हासिल करने की यह उपलब्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें...अश्विन ने बनाया इतिहास: लिया टेस्ट में 400वां विकेट, इन दिग्गजों का तोड़ा रिकार्ड

तीन गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत के स्पिनर्स अक्षर पटेल, अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी की। दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने पांच, अश्विन ने 4 और सुंदर ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई है और भारत को अहमदाबाद टेस्ट जीतने के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला है। मैच के दूसरे दिन का खेल अभी पूरा नहीं हुआ है और दोनों टीमों की तीन पारियां समाप्त हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें...डे-नाइट टेस्ट: सफेद बॉल दिखती है बेहतर, फिर पिंक बॉल से क्यों खेला जाता है मैच

भारत को पहली पारी में मिली 33 रनों की लीड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रनों पर सिमट गई थी। पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने 3 विकेट खोकर 99 रन बना लिए थे और उम्मीद की जा रहे थी कि भारत बड़ी लीड हासिल कर सकता है मगर दूसरे दिन भारत की टीम भी 145 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की ही लीड हासिल हुई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story