×

सहवाग ने इग्लैंड के बल्लेबाजों को किया ट्रोल, शेयर किया राहुल गांधी का ये वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबाय, गया...' इस वीडियो को शेयर कर सहवाग ने लिखा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेट पर आने के बाद।'

Dharmendra kumar
Published on: 25 Feb 2021 12:45 PM IST
सहवाग ने इग्लैंड के बल्लेबाजों को किया ट्रोल, शेयर किया राहुल गांधी का ये वीडियो
X
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबाय, गया...'

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। टेस्ट सीरीज के तीसरा मैच के पहली पारी में इंग्लैंड की टीम महज 112 रन पर सिमटी गई। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने इस मैच में धमाल मचा दिया और उन्होंने सबसे ज्यादा 6 विकेट छटके। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहम अहम है।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन कप्तान जो रूट यह फैसला लेना महंगा पड़ गया है। इंग्लैंड की टीम पूरी 48.4 ओवर में 112 रनों पर ढेर हो गई। जैक क्रॉले ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिर 53 रन बनाए। इंग्लिश बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने चुटकी ली और राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है।

सहवाग ने शेयर किया ये वीडियो

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुडबाय, गया...' इस वीडियो को शेयर कर सहवाग ने लिखा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज विकेट पर आने के बाद।'



ये भी पढ़ें...डॉन ब्रैडमैन ने करियर में बनाए हैरान करने वाले रिकॉर्ड, नहीं खेला था एक भी वनडे मैच

बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा। टीम इंडिया ने पहली पारी में अभी तक तीन विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 57 रन बनाकर नॉटआउट हैं। इंग्लैंड की बराबरी के लिए भारत को 13 रन बनाने और भारत के खाते में अभी सात विकेट हैं।

ये भी पढ़ें...डे-नाइट टेस्ट: सफेद बॉल दिखती है बेहतर, फिर पिंक बॉल से क्यों खेला जाता है मैच

दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए इंग्लैंड के बल्लेबाज

इंग्लैंड छह बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। इनमें दो खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। क्रॉले के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। फार्म में चल रहे कप्तान जो रूट 17 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से आर अश्विन ने तीन, जबकि ईशांत शर्मा ने एक विकेट झटका

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story