×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG World Cup 2023: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ मैच से भी बाहर हुए हार्दिक पंड्या

IND vs ENG World Cup 2023: चोटिल होने के कारण हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए चौथा मैच भी नहीं खेला था। अब टीम मैनेजमेंट ने पूरी तरह रिकवर होने के लिए हार्दिक को और थोड़ा समय देने का फैसला किया है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani Lal
Published on: 25 Oct 2023 10:47 AM IST
IND vs ENG World Cup 2023
X

IND vs ENG World Cup 2023  (photo: social media )

IND vs ENG World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम में अभी तक अपने पांचों मैच जीतने में कामयाब रही है और अब भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में अगला मुकाबला खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर यह आई है कि पांचवें मैच की तरह लखनऊ में अगले रविवार को होने वाले मैच में भी हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे।

चोटिल होने के कारण हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए चौथा मैच भी नहीं खेला था। अब टीम मैनेजमेंट ने पूरी तरह रिकवर होने के लिए हार्दिक को और थोड़ा समय देने का फैसला किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे हार्दिक

लखनऊ में 29 अक्टूबर यानी रविवार को भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के लिए इस मुकाबले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मैच के दौरान टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। टीम इंडिया के चौथे मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे और उन्होंने सिर्फ तीन गेंदें फेंकी थीं जबकि पांचवें मैच में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। अब वे टीम इंडिया के छठे मैच में भी नहीं खेलेंगे।

ICC World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान टूटे सारे रिकॉर्ड, हॉटस्टार पर किंग कोहली ने रचा इतिहास

क्रिकेट नेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक के लखनऊ में होने वाले मैच के मिस करने की संभावना है। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है की हार्दिक के मामले में एहतियात बरता जा रहा है। हालांकि कुछ भी गंभीर बात नहीं है। टीम मैनेजमेंट आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में हार्दिक पंड्या को पूरी तरह फिट देखना चाहता है और यही कारण है कि उन्हें रिकवर होने के लिए थोड़ा समय दिया जा रहा है।


बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे पंड्या

हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए चौथे मैच के दौरान चोट लग गई थी। गेंदबाजी के दौरान हार्दिक एक स्टेट ड्राइव को रोकने के चक्कर में चोटिल हुए थे। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि हार्दिक के एंकल में मोच आ गई है। हालांकि किसी भी प्रकार का फैक्चर नहीं हुआ है। हार्दिक को रिकवर होने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु ले जाया गया है।


हार्दिक के चोटिल होने से टीम संतुलन बिगड़ा

पहले ऐसी खबर थी कि हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंचेंगे मगर अब खबर आई है कि हार्दिक अभी बेंगलुरु में ही रुकेंगे और पूरी तरह रिकवर होने का प्रयास करेंगे। हार्दिक के टीम से बाहर होने के कारण टीम का संतुलन भी बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि लखनऊ मैच के दौरान हार्दिक की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जाता है या पांचवें मैच वाली टीम को बरकरार रखा जाता है। पिछले मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में उन्हें ड्राप करना टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल माना जा रहा है।

World Cup 2023 SA vs BAN Highlights: बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका ने 149 रन से दी मात





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story