×

Ind vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने जीता तीसरा मैच, सीरीज पर भारत का कब्जा

Ind vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी शुक्रवार को वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है।

Shreya
Published on: 23 July 2021 3:25 PM IST (Updated on: 23 July 2021 11:37 PM IST)

Ind vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी शुक्रवार को वनडे सीरीज (IND vs SL ODI Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसे श्रीलंका ने 3 विकेट से जीत लिया है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। आखिरी मैच में बारिश ने टीम इंडिया का खेल बिगाड़ दिया।

बारिश होने के बाद टीम इंडिया को रन के लिए काफी जद्दोजहत करते हुए देखा गया। 47 ओवर से पहले ही श्रीलंका ने भारत को 225 रनों पर सिमेट दिया। उसके बाद गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में विकेट के लिए काफी तरसना पड़ा। हालांकि आखिरी में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ विकेट गिराए। लेकिन श्रीलंका ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

श्रीलंका का 3 विकेट गिरने से पहले ही काफी ज्यादा रन बन गया था। ऐसे में उसकी जीत एक तरफ से निश्चित ही लग रही थी। हालांकि इस सीरीज पर टीम इंडिया का ही कब्जा है।

भारतीय टीम प्लेइंग 11-

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया

श्रीलंका टीम प्लेइंग 11-

अविष्का फ़र्नांडो, मिनोद भानुका , भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दसून शानका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रविण जयाविक्रमा।

Live Updates



Shreya

Shreya

Next Story