×

ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप: फाइनल में भारत ने PAK को हराया, खिताब जीतने पर PM ने दी बधाई

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (12 फरवरी) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ब्लाइंड टी 20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकट से हराकर लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भी साल 2012 में इस चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर ये खिताब जीता था।

priyankajoshi
Published on: 12 Feb 2017 11:12 AM GMT
ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप: फाइनल में भारत ने PAK को हराया, खिताब जीतने पर PM ने दी बधाई
X

बेंगलुरू : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (12 फरवरी) को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर ब्लाइंड टी 20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकट से हराया। भारत ने लगातार दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भी साल 2012 में इस चैंपियनशिप के पहले संस्करण के फाइनल में भी भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर ये खिताब जीता था। भारतीय टीम की इस जीत पर पीएम मोदी ने ट्विट कर बधाई दी।



बदर मुनीर ने बनाए सबसे अधिक रन

-इस मुकाबले में पहले पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर बनाया।

-पाकिस्तान की टीम की तरफ से बदर मुनीर ने सबसे अधिक 57 रन बनाए।

-जबकि मुहम्मद जामिल ने 24 रनों की पारी खेली।

-भारत की तरफ से गेंदबाजों में केतन पटेल ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मोहम्मद जाफर इकबाल ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

-भारत ने पहले 5 ओवरों में ही स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन तक पहुंचा दिया।

-इसके बाद 10 ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा और भारत का स्कोर 109 तक जा पहुंचा।

-भारत ने 15 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए।

-इसी बीच केतन पटेल पिच पर उतरे लेकिन 26 रन बनाकर वो रिटायर्ड हर्ट हो गए।

-हालांकि ओपनर प्रकाशा जयारमैया ने नाबाद 99 रनों की पारी खेली।

-भारत ने 17.4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल करके 9 विकेट से मैच जीता।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story