TRENDING TAGS :
147 रन बनाकर विराट कोहली क्रीज पर, फैंस बोले- जमे रहो, टीम इंडिया का स्कोर 451 रन
मुंबईः भारत ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मैच में 51 रन की बढ़त बना ली है। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 451 रन बना लिए थे। विराट कोहली 147 और जयंत 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। विराट कोहली ने टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी लगाई। कोहली ने कप्तान के तौर पर 35 साल बाद एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, इस साल हजार रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर भी बने। साथ ही एक साल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान भी बन गए। इसके पहले 1997 में सचिन तेंडुलकर और 2006 में राहुल द्रविड़ ने यह रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही 35 रन बनाते ही विराट में टेस्ट करियर में 4 हजार रन का मुकाम हासिल कर लिया।
इससे पहले मुरली विजय ने 231 गेंदों में टेस्ट करियर की 8वीं सेंचुरी जड़ी। लंच के बाद मुरली विजय ज्यादा देर नहीं टिक सके और 136 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, चौथा विकेट करुण नायर का गिरा। वह 13 रन पर LBW हुए। इसके बाद जो रूट ने दो विकेट झटककर टीम इंडिया के रनों की रफ्तार कुछ कम कर दी। उन्होंने पहले पार्थिव पटेल 15 रन पर आउट किया और फिर अश्विन को गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में फिर कमाल दिखाने का कोई मौका नहीं दिया।
इससे पहले चेतेश्वर पुजारा तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही जेक बॉल का शिकार बन गए थे। पुजारा अपनी 12वीं हाफ सेन्चुरी से 3 रन दूर रह गए। टीम इंडिया को पहला झटका मोइन अली ने दिया। उन्होंने 24 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे केएल राहुल को बोल्ड किया। इससे पहले इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 400 रन बनाए।
2016 में एक हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी
विराट से पहले साल 2016 में इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी एक हजार रन बना चुके हैं और यह तीनों ही बल्लेबाज इंग्लैंड के हैं। इसमें जेएम बैरिस्टो, जो रूट और एलस्टर कुक के नाम शामिल है। विराट कोहली से पहले सुनील गावस्कर ने एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। गावस्कर ने यह कारनामा अपने करियर में दो बार किया था। पहली बार उन्होंने 1978-79 में कैरेबियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे और इसके बाद 1981-82 में खेली गई सीरीज में 500 रन बनाए थे।
स्पिनर्स ने झटके पूरे 10 विकेट
-अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने इंग्लैंड की पहली पारी को ऑल आउट किया। सभी विकेट स्पिनर्स को ही मिले।
- अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट लिए। अश्विन ने 23वीं बार टेस्ट मैच की एक इनिंग में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।