×

हार से पागल हुई आस्ट्रेलियाई मीडिया, अब विराट और पांडया पर लगाया ये आरोप

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ा विवाद हो गया है। जिसके चलते टीम इंडिया पर मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

Monika
Published on: 3 Jan 2021 8:05 PM IST
हार से पागल हुई आस्ट्रेलियाई मीडिया, अब विराट और पांडया पर लगाया ये आरोप
X
टीम इंडिया के इस हरकत पर नाज़ार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले ही एक बड़ा विवाद हो गया है। जिसके चलते टीम इंडिया पर मुश्किलों का पहाड़ खड़ा हो गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, नए साल के मौके पर रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। इसी दौरान ऋषभ पंत द्वारा एक फैन को गले लगाने के आरोप में बड़ा विवाद हो गया है। जिसके बाद सभी भारतीय खिलाड़यों को क्वारंटाइन कर दिया है।

ये भी पढ़ें : सौरभ गांगुली की हुई सर्जरी: तबियत पर आई बड़ी खबर, दो से तीन दिन में होगा ऐसा

सभी पर चल रही जांच

अब इनपर जांच चल रही है कि इन सभी खिलाड़ियों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है या नहीं। इसी बीच ऑस्ट्रिया मीडिया ने एक ट्वीट कर टीम को यह याद दिलाया है कि टीम इंडिया के खिलाडियों ने ऐसा पहली भी किया है। ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉडकास्टर्स फॉक्स क्रिकेट की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी पहले भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा चुके हैं।



यह भी पढ़ें:BCCI भड़का: मीडिया रिपोर्ट्स को बताया बकवास, खिलाड़ियों पर किया ये खुलासा

पहले भी हुआ ऐसा

बता दें कि पिछले महीने 7 दिसंबर को, भारत के कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के साथ सिडनी में एक दुकान पर शॉपिंग करने के लिए गए थे। दुकान के कर्मचारियों को विराट और हार्दिक के साथ तस्वीरें लेते हुए देखा गया था। इस दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई थीं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हवाले से लिखा गया कि 'मेहमानों' ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है और दोनों विराट और हार्दिक को मास्क लगाना चाहिए था। जिसके बाद कोहली और हार्दिक दोनों भारत लौट आए थे। बता दें कि जहां विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद भारत वापस लौटे थे, वहीं हार्दिक पांड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा न होने की वजह से स्वदेश लौटे थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story