×

India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: बांग्लादेश 6 रन से जीता मैच

India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमे भारत 6 रन से हार गया।

Yachana Jaiswal
Published on: 15 Sept 2023 3:04 PM IST (Updated on: 15 Sept 2023 11:32 PM IST)

India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मैच का परिणाम वैसे तो टूर्नामेंट पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। क्योंकि भारत फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। बांग्लादेश सुपर 4 का शुरुआती दो मुकाबला हार कर एशिया कप से बाहर हो चुका है। यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जा गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश पहला बल्लेबाजी करते हुए, 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाने में सफल रही। भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, 49.5 ओवर में टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। भारत 259 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे बांग्लादेश यह मैच 6 रन से जितने में सफल रहा। भारत के तरफ से शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार पारी 133 गेंदो पर 8 चौके और 5 छक्कों के साथ खेला।

Live Updates

  • 15 Sept 2023 7:48 PM IST

    14 ओवर में 65 रन दो विकेट

    7 वां ओवर डालने तंजीम आए। क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल मौजूद है। इस ओवर में तीन रन आए। 8 वें ओवर में 11 रन आए। 9 वां ओवर डालने तंजीम आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं ले पाए। 10 वां ओवर डालने शाकिब अल हसन आए, इस ओवर में 4 रन मिले। 11 वां ओवर डालने  तंजीम आए, इस ओवर में 4 रन आए। 12 ओवर डालने शाकिब आए, इस ओवर में गिल के 4 रन के साथ 8 रन मिले।  13 वां ओवर डालने मुस्फिजुर रहमान आए इस ओवर में भी गिल के चौके और वाइड बॉल के साथ 8 रन मिले। 14 वा ओवर डालने मेहदी हसन आए, इस ओवर में भी 1 रन ही मिल पाया।

  • 15 Sept 2023 7:28 PM IST

    तंजीम के नाम दूसरा विकेट, तिलक वर्मा आउट

    तीसरा ओवर डालने तंजीम हसन आए, इस ओवर में तिलक वर्मा ने वनडे सीरीज का पहला चौका मारा। ओवर के चौथी गेंद पर तिलक वर्मा 9 गेंदो पर 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तंजीम के नाम दूसरा विकेट रहा। डेब्यू खिलाड़ी को डेब्यू गेंदबाज ने ही आउट कर दिया। चौथा ओवर डालने मुस्ताफिजुर रहमान आए। क्रीज पर केएल राहुल और शुभमन गिल आए। इस ओवर में 5 रन मिले। 5 वां ओवर डालने तंजीम आए, इस ओवर में एक रन आए। 6 वां आवर डालने नसुम अहमद आए, इस ओवर में भी  एक रन मिले।

  • 15 Sept 2023 7:10 PM IST

    भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहले ही ओवर में आउट,

    भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद पर है। पहला ओवर डालने तंजीन हसन शाकिब आए, ओवर की शुरुआत वाइड बॉल से हुई। दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा बीना खाता खोले आउट हो गए। तिलक वर्मा शुभमन गिल के साथ साझेदारी करने आए। तंजीम के नाम पहला विकेट रहा। पहले ओवर से 3 रन मिले। दूसरा ओवर डालने मुस्तफिजुर रहमान आए, इस ओवर के गिल के 2 चौके के साथ 10 रन मिले। 

  • 15 Sept 2023 6:43 PM IST

    भारत को 266 रन का टारगेट, बांग्लादेश 50- 265/8

    भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया। बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने 8 विकेट के नुकसान पर 265 का स्कोर बनाया। भारत के तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। शमी के नाम 2 विकेट रहे। अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा और रवीन्द्र जडेजा के नाम 1-1-1 विकेट रहा।

  • 15 Sept 2023 6:43 PM IST

    50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन

    49 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, ओवर के चौथी गेंद पर बांग्लादेश ने 250 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया। इस ओवर में 11 रन मिले। 50 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, तंजीम हसन शाकिब के चौके साथ  इस ओवर में 12 रन लेकर, 265 रन पूरा कर लिया।

  • 15 Sept 2023 6:21 PM IST

    8 वां विकेट प्रसिद्ध कृष्णा के नाम

    47 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, इस ओवर में तीसरी गेंद पर नसुम अहमद ने चौका लगाकर इस ओवर में 5 रन लिए। बांग्लादेश 237 रन पर पहुंच गई है। 48 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, ओवर के दूसरी गेंद पर नसुम अहमद हो गए। 45 गेंद पर 44 रन की पारी खेलकर नसुम आउट हो गए। इस ओवर में 5 रन मिले। 

  • 15 Sept 2023 5:55 PM IST

    46 ओवर पर 232 रन 7 विकेट पर

    41 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में नसुम के एक चौके के साथ 5 रन आए। 42 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, ओवर के दूसरी गेंद पर 7 वां विकेट गिरा। तौहिद 54 रन की पारी 81 गेंदो पर खेलकर आउट हो गए। मेहदी हसन आए, इस ओवर में  4 रन की बढ़त मिली। 43 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में दो चौके के साथ 13 रन आए। 44 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 7 रन मिले। 45 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में 6 रन आए। 46 वां ओवर डालने मोहम्मद शमी आए। इस ओवर मे 9 रन मिले ।  

  • 15 Sept 2023 5:34 PM IST

    बांग्लादेश का छठवां विकेट जडेजा के नाम

    35 वें ओवर के पहली गेंद पर रवीन्द्र जडेजा को सफलता मिली। बांग्लादेश का छठवां विकेट लिया। शमीम हुसैन आउट हो गए।  इस विकेट के साथ जडेजा ने 200 इंटरनेशनल विकेट पूरा किया। ओवर को पूरा करने नसुम अहमद आए। इस ओवर में 1 रन मिले। 36 वें ओवर के लिए, शार्दुल ठाकुर आए। इस ओवर पर 7 रन मिले। 169 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रही। 37 वां ओवर डालने इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 38 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, इस ओवर में तीन रन आए। 39 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए। इस ओवर में 7 रन मिले। 40 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, ओवर के चौथे गेंद पर चौके के साथ तौहिद हृदय का अर्ध शतक पूरा किया। बांग्लादेश 188 पर पहुंच चुका है।

  • 15 Sept 2023 5:27 PM IST

    शार्दुल ठाकुर की तीसरी सफलता, बांग्लादेश ने 5 वां विकेट खोया

    34 वें ओवर के पहली गेंद पर शाकिब अल हसन का विकेट गिरा, शार्दुल ठाकुर के नाम यह तीसरा विकेट रहा। शाकिब अल हसन 85 गेंदो पर 80 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इनके बाद शमीम हुसैन आए।

  • 15 Sept 2023 5:13 PM IST

    तौहिद हृदय और शाकिब अल हसन के बीच 100 रन की साझेदारी

     शाकिब अल हसन और तौहिद हृदय क्रीज पर मौजूद है। 31 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 10 रन मिले। 32 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर बांग्लादेश ने 150 रन का आंकड़ा पूरा करने में सफल रही। इस ओवर में 2 चौके के साथ 10 रन बने। 3 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में तीसरी गेंद पर 100 रन की साझेदारी तौहिद और शाकिब अल हसन के बीच पूरी हुई। इस ओवर में 3 रन आए।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Content Writer

I'm a dedicated content writer with a passion for crafting engaging and informative content. With 3 years of experience in the field, I specialize in creating compelling articles, blog posts, website content, and more. I can write on anything with my research skills. I have a keen eye for detail, a knack for research, and a commitment to delivering high-quality content that resonates with the audience. Author Education - I pursued my Bachelor's Degree in Journalism and Mass communication from Sri Ramswaroop Memorial University Lucknow. Presently I am pursuing master's degree in Master of science; Electronic Media from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication Bhopal.

Next Story