×

IND VS PAK : मांगी जीत की दुआ, चचा रसूल बोले, बाप-बाप होता है

Rishi
Published on: 17 Jun 2017 8:05 PM IST
IND VS PAK : मांगी जीत की दुआ, चचा रसूल बोले, बाप-बाप होता है
X

आगरा : चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के पहुंचते ही अब भारत की जीत के लिए मन्नतों का दौर शुरू हो गया है। शनिवार अबुलाला दरगाह पर हिन्दू और मुस्लिम क्रिकेट प्रेमियों ने एक साथ रमजान की नमाज के साथ भारत की जीत की दुआ मांगी।

क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर बैनर लेकर दरगाह परिसर में जाकर सरताज ए आगरा की चादरपोशी की। दरगाह के मुतवल्ली ने अल्लाह से कल होने वाले मैच में भारत की जीत के लिए दुआ करवाई।

चादरपोशी करने आये कमर आलम ने कहा, कि जिस तरह के हालत बॉर्डर पर है, उसके बाद तो पड़ोसी देश से खेल भी युद्ध की तरह है। आज की दुआ में हमने अल्लाह से मांगा है, कि कल भारत पाकिस्तान को दिखा दे कि बाप बाप होता है और बेटा बेटा।

कार्यक्रम संयोजक गुलाम रसूल ने कहा कि भारत पाक का मैच दोनों देशों में जंग की तरह ही देखा जाता है। पाकिस्तान की हरकतें ऐसी नही है, कि उसके साथ प्यार दिखाया जाए। हम भारतीय अगर एक-एक चुल्लू पानी भी पड़ोसी के घर मे फेंक दी तो वहां सुनामी आ जायेगी।

चादरपोशी और दुआ करने वालो में कमर आलम गुलाम रसूल,बंटी चौधरी,चौधरी फरहान आदि शामिल रहे।

देखें तस्वीरें :

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story