×

IND vs SA T20 Series : रैना की टीम में वापसी, अय्यर बाहर

Rishi
Published on: 28 Jan 2018 2:35 PM IST
IND vs SA T20 Series : रैना की टीम में वापसी, अय्यर बाहर
X

मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। वापसी करने वालों में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भी हैं लेकिन सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अखिल भारतीय चयन समिति ने रविवार को फरवरी में होने वाली इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम में अय्यर के अलावा बासिल थम्पी, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली।

ये भी देखें : SA vs Ind, 3rd Test: विराट सेना की लाज बचाई जोहान्सबर्ग ने

श्रीलंका के साथ हुई टी-20 सीरीज में अपनी शादी के कारण अनुपस्थित रहे विराट कोहली कप्तान के रूप में टी-20 टीम में वापसी करेंगे। साथ ही शादी के कारण ही उस सीरीज में नहीं खेल सकने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी वापसी हुई है। यही नहीं, व्यक्तिगत कारणों से उस सीरीज से बाहर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की भी वापसी हुई है।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहांसबर्ग में खेला जाएगा।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकत और शार्दुल ठाकुर।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story