×

भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी-20, ये है संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी 20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश रद्द हो गया था। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच मोहाली में खेला जाना है।

Dharmendra kumar
Published on: 12 May 2023 7:10 PM IST
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टी-20, ये है संभावित टीम इंडिया की प्लेइंग XI
X

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों टी 20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में बारिश रद्द हो गया था। अब सीरीज का दूसरा टी20 मैच मोहाली में खेला जाना है।

मोहाली के इस ग्राउंड पर भारत ने कभी टी-20 हारा नहीं है। 2009-2016 के दौरान भारत ने यहां दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।

यह भी पढ़ें...मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को दिया ये तोहफा

साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार मोहाली में टी-20 खेलेगी। भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा इसका सबको इंतजार।

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी पर ओपनिंग का जिम्मा होगा। शिखर धवन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें...BIG BREAKING: राम मंदिर पर खत्म हुआ इंतजार, इस दिन आएगा फैसला

मौसम और पिच

मोहाली में मैच के समय शाम को बादल छाए रहे सकते हैं। साथ ही रात 10 बजे के आसपास बारिश भी होगी। तापमान 24 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

इस मैदान पर पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 184 रन है। वहीं, रन चेज में औसत स्कोर 175 रन है

यह भी पढ़ें...चंद्रयान-2 पर बुरी खबर: अंधेरे के साथ डूब जाएगा हमारा विक्रम लैंडर

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story