×

बहुत महंगा Ind vs SA का मैच: यहां से बुक करें टिकट, मुकाबला इस दिन..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मुकाबला होना हैं। 

Shivani Awasthi
Published on: 26 Feb 2020 2:15 PM IST
बहुत महंगा Ind vs SA का मैच: यहां से बुक करें टिकट, मुकाबला इस दिन..
X

लखनऊ: एक बार फिर लखनऊ में स्थित अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों के शोर से गूंजने वाला है। जल्द ही यहां टीम इंडिया अपनी ब्लू जर्सी पहने नजर आएगी। दरअसल , यहां 15 माह को भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच के लिए टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। वहीं मैच के मद्देनजर तैयारियां भी जोरों शोरों से हो रही हैं।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में 15 मार्च को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मुकाबला होना हैं।

टिकट के ऑनलाइन बिक्री शुरू:

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के टिकट की बिक्री 25 फरवरी से शुरू हो गयी है। टिकट को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। वहीं राजधानी में चार अलग-अलग स्थानों पर भी टिकट काउंटर खोले हुए हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट में होगा बड़ा बदलाव: BCCI ने शुरू कर दी है तैयारी, बदलेंगे कई नियम

अब तक के सबसे महंगे टिकट

बता दें कि बाकी मैचों की तुलना में लखनऊ के इकाना स्टेडियम के टिकट सबसे महंगे हैं। सबसे कम रेट का मैच टिकट 1250 रुपए का है, तो वहीं सबसे महंगा टिकट 21000 रुपए का है।

लखनऊ मेजबानी को तैयार

यूपीसीए और स्टेडियम प्रबंधन इस मैच को चुनौती के रूप में ले रहा है। मेजबानी में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे में युद्ध स्तर की तैयारियां की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन पर खुल सकते हैं गांगुली के कई राज,नाचेगी डोना, क्या थिरकेंगे महाराजा

हुआ था इंडिया vs वेस्ट इंडीज का मैच

गौरतलब है कि इससे पहले इकाना स्टेडियम में साल 2019 में 6 नवंबर को भारत vs वेस्ट इंडीज का मैच हुआ था। इस मैच टीम इंडिया ने जीत दर्ज करवाई थी। ये लखनऊ में हुआ चौथा अन्तराष्ट्रीय मैच था।

लखनऊ में अब तक चार अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेले गये:

बता दें कि लखनऊ में पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच जनवरी 1994 गोमती ग्राउंड में हुआ था। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान की जीत हुई थी।

वहीं दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 1981 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने जीत दर्ज की।

1994 में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम जीती।

ये भी पढ़ें: जली दिल्ली और SC का इनकार: कैसे होगी सुनवाई, आखिर किस बात का इंतज़ार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story