×

World Cup 2019: रोहित और राहुल का शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से धोया

विश्व कप 2019 में हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया गेंदबाजी कर रही है। टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं। मोहम्मद शमी की जगह रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 6 July 2019 9:54 AM GMT
World Cup 2019:  रोहित और राहुल का शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से धोया
X

लीड्स: आईसीसी विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 264 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 43.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर तीन विकेट झटके।

यह भी पढ़ें...तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, विकास कार्यों का लिया जायजा

भारत की तरफ केएल राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें...मौत से पहले इस बेटी ने पिता से फोन पर कहे थे ये दो शब्द…

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए।

श्रीलंका प्लेइंग-11

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा।

भारत प्लेइंग-11

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story