×

भारत ने महिला FIH सीरीज जीता, PM मोदी ने दी बधाई

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘असाधारण खेल, शानदार नतीजा। हमारी टीम को महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीतने के लिये बधाई। ’’

PTI
By PTI
Published on: 23 Jun 2019 8:45 PM IST
भारत ने महिला FIH सीरीज जीता, PM मोदी ने दी बधाई
X
women-hoky-fih-pm modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला हाकी टीम को एफआईएच सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों को इस खेल में अच्छा खेलने के लिये प्रेरित करेगी।

भारत ने हिरोशिमा में फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीत लिया।

ये भी देखें : जानिए शादी के बाद ऐसा क्या किया सांसद नुसरत जहां ने, ट्रोलर्स ने ले लिया निशाने पर

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘असाधारण खेल, शानदार नतीजा। हमारी टीम को महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीतने के लिये बधाई। ’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत हाकी को और लोकप्रिय बनायेगी और कई युवा बालिकाओं को इस खेल में बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगी।

ये भी देखें : ICC वर्ल्ड कप 2019 : पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों का लक्ष्य

भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया था।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story