×

World Boxing Championships भारत को मिला तीन पदक, इन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य

World Boxing Championships: मोम्मद हसामुद्दीन को घुटने में चोट के चलते उनके प्रतिद्वंदी को वाकओवर दे दिया गया। जबकि दीपक भोरिया को सेमिफाइनल में फ्रांस के खिलाड़ी बिलाल बेनामा से हार का सामना करना पड़ा। वहीं निशांत की बात करें तो सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबर्गेनोव से हार का सामना करना पड़ा।

Anant Shukla
Published on: 13 May 2023 3:39 AM IST (Updated on: 13 May 2023 3:45 AM IST)
World Boxing Championships भारत को मिला तीन पदक, इन खिलाड़ियों ने जीते कांस्य
X
mohammed hussamuddin Nishant Dev and deepak bhoria (Photo-Social Media)

World Boxing Championships: उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद मे हो रहे पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियशिप में शुक्रवार को भारत को तीन कांस्य पदक मिले। ये पदक मोहम्मद हसामुद्दीन, दीपक भोरिया और निशांत देव ने दिलाये। मोम्मद हसामुद्दीन को घुटने में चोट के चलते उनके प्रतिद्वंदी को वाकओवर दे दिया गया। जबकि दीपक भोरिया को सेमिफाइनल में फ्रांस के खिलाड़ी बिलाल बेनामा के साथ कड़े मुकाबले के बाद हार का सामना करना पड़ा। वहीं निशांत की बात करें तो सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबर्गेनोव से हार गए।

कड़े मुकाबले के बीच हारे दीपक

दीपक और बेनाम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। शुरुआत में दीपक नें कुछ अच्छे पंज जड़े लेकिन अंत में बेनामा नें अच्छा प्रदर्शन कर 3-2 से पहला राउंड जीत लिया। पहले राउंड मे हारने के बाद दीपक ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा राउंड 3-2 से अपने नाम कर लिया। लेकिन तीसरे और अंतिम राउंड में बिलाल बेनाम हावी हो गए। दीपक के जबड़े पर एक दमदार पंच लगाए। बाउट रिव्यू में बेनामा को विजेता घोषित कर दिया गया।

घुटने की चोट के चलते सेमीफाइनल में हुए बाहर

चोट के चलते मोहम्मद हसामुद्दीन को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। चोट के चलते सेमीफाइनल में 57 किग्रा वर्ग में क्यूबा के सैदेल होर्ता रोड्रीग्ज से मुकाबला नहीं कर पाए। इसके साथ ही इस टुर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो गया। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि, "लास्ट बाउट में मोहम्मद के घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें दर्द व सूजन हो गई थी। मेडिकल टीम के जांच के बाद टीम प्रबंधन ने फैसला लिया कि वह भाग नहीं लेंगे।"

5-2 हारे निशांत देव

क्वार्टर-फाइनल में क्यूबा के खिलाड़ी को नॉकआट करने वाले निशांत देव सेमिफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल के 71 किलोग्राम भारवर्ग में निशांत देव कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबर्गेनोव से हार का सामना करना पड़ा। कजाकिस्तान के खिलाड़ी ने निशांत को 5-2 से हराया।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story