TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिताली के लिए बजाओ हाथ टूटने तक ताली, कर दिया है ये कमाल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं।

tiwarishalini
Published on: 31 Oct 2017 3:04 AM IST
मिताली के लिए बजाओ हाथ टूटने तक ताली, कर दिया है ये कमाल
X
मिताली के लिए बजाओ हाथ टूटने तक ताली, कर दिया है ये कमाल

दुबई : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में वनडे महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं। इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिस पैरी (Ellyse Perry) दूसरे और न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट (Amy Satterthwaite) तीसरे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी मेग लानिंग (Meg Lanning) इस रैंकिंग में पहले स्थान से पिछड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। चोटिल होने के कारण लानिंग इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम के साथ शामिल नहीं हुईं।

महिला गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) दूसरे स्थान पर हैं। इसमें साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजाने काप (Marizanne Kapp) पहले स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें ... बायोपिक बयां करेगी मिताली राज की कहानी, किन संघर्षों से गुजरी उनकी जिंदगानी

अपनी कप्तान मेग लानिंग की अनुपस्थिति के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 1-2 से जीत हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महिला टीम की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

इंग्लैंड ने इस माह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दो अंकों के अंतर से एक बार फिर शीर्ष पर कब्जा जमा लिया है।

यह भी पढ़ें ... आईसीसी रैंकिंग में कोहली वनडे बल्लेबाजों की चोटी पर

कोहली भी नंबर वन

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुरुष वर्ग में वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे मैच में कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को पछाड़ते हुए फिर से वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया।

दिल्ली के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले मैच में 121 रनों की पारी खेली थी, वहीं कानपुर में अंतिम मैच में 113 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनके वनडे रैंकिंग में 889 अंक हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा हासिल किए गए सबसे अधिक अंक हैं।

इससे पहले, 1998 में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 887 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story