TRENDING TAGS :
बधाई हो बधाई! नूपुर के हुए भुवी, ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर थिरके रिश्तेदार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूल्हे राजा बन गए हैं। गुरूवार को गंगानगर के जीपी कॉलोनी स्थित भुवी के आवास से घुड़चढ़ी शुरू होकर पास के मंदिर पहुंची। जहां उन्होने माथा टेका। इसके बाद बारात परतापुर स्थित होटल ब्राुवरा के लिए रवाना हो गई। भुवी की घुड़चढ़ी बडी
मेरठ: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूल्हे राजा बन गए हैं। गुरूवार को गंगानगर के जीपी कॉलोनी स्थित भुवी के आवास से घुड़चढ़ी शुरू होकर पास के मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने माथा टेका। इसके बाद बारात परतापुर स्थित होटल ब्राुवरा के लिए रवाना हो गई। भुवी की घुड़चढ़ी बड़ी ही धूमधाम से निकली। इस दौरान बैंड-बाजों की धुन पर परिवार वालों और रिश्तेदारों ने ठुमके लगाए।
जमकर नाचे परिजन
- बैंड बाजों और ढोल की धुन पर भुवनेश्वर की बहन रेखा अधाना, चचेरे भाईयों और पापा-मम्मी ने जमकर ठुमके लगाए। घुड़चढ़ी के कार्यक्रम भव्य और शानदार बनाया गया।
- भुवनेश्वर के घर शादी की जबरदस्त रौनक रही। ब्रावुरा गोल्ड होटल में आज सात फेरे लेंगे । शादी समारोह के बाद रात में होटल ब्रुावरा में ही रिसेप्शन का कार्यक्रम होगा।
- वहीं 26 नवम्बर को बुलंदशहर के लुहारली गांव में दूसरा रिसेप्शन, जबकि दिल्ली के होटल ताज में विशेष रिसेप्शन होगा।
- रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, भारतीय और श्रीलंकाई किक्रेट टीम, बीसीसीआई सदस्य सहित कई फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेंगे।
- भुवी के पिता किरनपाल सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी शादी का निमंत्रण दिया है।
आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...