×

अंडर-19 विश्व कप : जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी

Rishi
Published on: 15 Jan 2018 5:45 PM IST
अंडर-19 विश्व कप : जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगे भारतीय खिलाड़ी
X

टौरंगा : आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम इस लय को बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम का अगला मैच मंलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) से होगा।

अपने पहले मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की थी और अब वह ग्रुप-बी में पीएनजी से भिड़ेगा।

ये भी देखें : ऋषभ के तूफान में उड़े रोहित-मिलर, बाल-बाल बचा गेल का रिकॉर्ड

पीएनजी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। उसे अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसका साफ मतलब यह है कि अगर पीएनजी को इस टूर्नामेंट में बने रहना है, तो उसे हर हाल में मंगलवार को भारत के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।

भारतीय टीम अपनी तेज गेंदबाजी की तिकड़ी शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और इशाम पोरेल के साथ पीएनजी के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने देगी। इन गेंदबाजों ने रविवार को आस्ट्रेलिया को खिलाफ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।

पोरेल का मंगलवार के मैच के लिए टीम के साथ उपस्थित होना संदेहपूर्ण है, क्योंकि रविवार को खेले गए मैच में उनके टखने में चोट लगी थी। अगर वह फिट भी होते हैं, तो भारतीय टीम का कोचिंग स्टॉफ उन्हें आराम करने की ही सलाह देगा।

पीएनजी क्वालीफायर में तो अविजित रही, लेकिन मुख्य टूर्नामेंट में उसे बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है।

टूर्नामेंट के पहले मैच में ही जिम्बाब्वे ने पीएनजी की पारी केवल 95 रनों पर ही समेट दी थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story