×

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को दी मात, 2.1 की बदौलत जीती पारी

भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट में कनाडा की जूनियर टीम को 2.1 से मात दी। 

PTI
By PTI
Published on: 2 Jun 2019 11:47 AM IST
भारतीय महिला हॉकी टीम ने आयरलैंड को दी मात, 2.1 की बदौलत जीती पारी
X

डबलिन: भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां चार देशों के कैंटर फिट्जगेराल्ड अंडर-21 टूर्नामेंट में कनाडा की जूनियर टीम को 2.1 से मात दी। टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड को केंटोर फित्जगेराल्ड अंडर 21 अंतरराष्ट्रीय चार देशों के हाकी टूर्नामेंट में 2 . 1 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की ।

लौरा फोले ने आयरलैंड को दसवें मिनट में बढत दिलाई । इसके बाद भारत के लिये तीसरे क्वार्टर में रीत (35वां) और चौथे में शर्मिला देवी (53वां) ने गोल दागे ।

यह भी देखें... ओडिशा में महिलाओं को संसद में 33% आरक्षण बना हकीकत, सबसे युवा सांसद ‘चंद्राणी मुर्मू’

पहले दो क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रही भारतीय टीम ने ब्रेक के बाद मजबूत शुरूआत की ।

पहला गोल 35वें मिनट में रीत ने पेनल्टी कार्नर पर दागा । आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया । सातवें मिनट के भीतर आयरलैंड को पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर बिचू देवी ने शानदार तरीके से गोल बचाया ।

भारत के लिये विजयी गोल 53वें मिनट में शर्मिला ने किया ।

भारत को अब सोमवार को स्काटलैंड से खेलना है ।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story