×

गब्बर ने जड़ा ऐसा चौका, टूटने से बचा लक्ष्मण का मुंह, लैपटॉप ने बचाई जान

sujeetkumar
Published on: 16 April 2017 2:20 PM IST
गब्बर ने जड़ा ऐसा चौका, टूटने से बचा लक्ष्मण का मुंह, लैपटॉप ने बचाई जान
X

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-10) का शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच में शिखर धवन कोई खास कमाल भले ही न दिखा पाए हो, लेकिन उनके एक शॉट ने स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया पर हलचल जरुर मचा दी है। उनके इस शॉट ने उन्हीं की टीम का नुकसान कर दिया।

क्या है मामला?

-दरअसल खेल के दौरान बॉल एक लैपटॉप पर जा लगी , जिससे लैपटॉप ख़राब हो गया।

-ये वाकया सनराइजर्स की इनिंग के दौरान दूसरे ओवर की पहली बॉल पर हुआ।

-जब ट्रेंट बोल्ट की बॉल को शिखर धवन ने ऑफ साइड में थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ खेला।

-जहां कोई फील्डर मौजूद नहीं था।

-जिससे बॉल टप्पा खाकर बाउंड्री के पार सनराइजर्स टीम के डगआउट एरिया में चली गई।

-इस दौरान बॉल सीधे वहां रखे वीडियो एनालिस्‍ट के लैपटॉप पर जाकर लगी।

-जिससे लैपटॉप की स्‍क्रीन टूट गई और उसका एक हिस्‍सा काला हो गया।

धवन के इस शॉट से लक्ष्मण काफी गुस्सा हुए

-डगआउट में हैदराबाद टीम के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण बैठे हुए थे, जो लैपटॉप को ना बचाने पर वीडियो एनालिस्ट पर थोड़ा नाराज हो गए।

-धवन के इस शॉट से लक्ष्मण काफी गुस्सा भी हुए, तेज़ी से आ रहे बॉल को आता देख लक्ष्मण ने खुद को तो बचा लिया लेकिन लैपटॉप का ध्यान नहीं रखा।

-उस वक्त हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172/6 रन बना लिए थे।

-जिसमें रॉबिन उथप्पा ने 68 रन की इनिंग खेली।

-जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 155/6 रन ही बना सकी।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story