×

CSK vs MI : सुपर किंग्स आज चखेंगे मुंबई इंडियंस की चटपटी भेल

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 12 में अपने चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चुनौती देगी। मुंबई को पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी। मुंबई अभी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है।

Rishi
Published on: 3 April 2019 11:37 AM IST
CSK vs MI : सुपर किंग्स आज चखेंगे मुंबई इंडियंस की चटपटी भेल
X

मुंबई : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 12 में अपने चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को चुनौती देगी। मुंबई को पिछले मैच में पंजाब के हाथों हार मिली थी। मुंबई अभी अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। लेकिन फिर भी उसे हल्के में लेना सही नहीं होगा।

ये भी देखें : शाओमी रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो की सेल आज, जानिए बेहतरीन ऑफर के बारे में

चेन्नई की बात करें तो टीम शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मैच में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार पारी खेली थी।चेन्नई के पास बल्लेबाजी में शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव और अंबाती रायडू हैं। जबकि गेंदबाजी में ड्वायन ब्रावो, वाटसन, जडेजा और हरभजन सिंह किसी भी टीम को सस्ते में निपटा सकते हैं।

वहीं, मुंबई की टीम अभी बिखरी नजर आ रही है। बल्लेबाजी में क्विंटन डी कॉक ही कुछ करने में कामयाब नजर आते हैं। लेकिन रोहित शर्मा, केरन पोलार्ड का बल्ला चुप्पी साधे हुए है। आज के मैच में बेन कटिंग को मौका मिल सकता है।

ये भी देखें : मोदी ने अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरूख खान को पीछे छोड़ा : फारूक अब्दुल्ला

टीमें (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डीकॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनेघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरण, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story