TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IPL 2019, MI vs SRH : बिन वार्नर सब सून, कैसे निपटेंगे पोलार्ड से

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 12 में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरेगी। टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर करेगी। 

Rishi
Published on: 2 May 2019 4:33 PM IST
IPL 2019, MI vs SRH : बिन वार्नर सब सून, कैसे निपटेंगे पोलार्ड से
X

मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 12 में आज वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस मैच में हैदराबाद की परेशानी यह है कि वह अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वार्नर के बिना मैदान पर उतरेगी। टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन पर निर्भर करेगी। अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को वार्नर के जाने के बाद मौका मिल सकता है। गुप्टिल में वो काबिलियत है कि वह वार्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं।

मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच को जीत वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी।

ये भी देखें :प्रियंका गांधी ने जब सापों से खेला, तो लग गया लोगों का मेला

रोहित की कप्तानी वाली टीम के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं। पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी। मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है।

जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं।

ये भी देखें : प्रियंका गांधी की भाजपा को ऐठ, कहा- ना रहेगी जिला पंचायत न ही ये एमएलसी

टीमें (संभावित) :

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story